वडनगर. गुजरात में चुनावी शंखनाद करते हुए अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जो भी हूं इसी मिट्टी (वडनगर) की संस्कार की वजह से हूं. साथ ही उन्होंने बिहार-यूपी वालों के लिए छठ के मद्देनजर भरूच में अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात में अपने पैतृक गांव वडनगर पहुंचने पर नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों को कई सौगातें भी दी.
पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण चीजों का लोकार्पण किया. उन्होंने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया और यूपी-बिहार वालों को छठ के मद्देनजर तोहफा देते हुए अंत्योदय एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई, जो गुजरात के सूरत से बिहार के जयनगर तक चलेगी.
अपने दौरे के दूसरे दिन अपने जन्मस्थली वडनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं जो कुछ हूं, इसी मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों का आभार भी व्यक्त किया. भरुच में भी पीएम मोदी ने रेलवे द्वारा अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरुआत को बेहतर पहल बताया. पीएम मोदी ने कहा कि छठ पूजा के लिए यूपी और बिहार जाने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक होगा.
पीएम ने कहा कि हमने यूरिया के 100 फीसद नीम कोटिंग का निर्णय लिया है ताकि इसका उपयोग केवल खेती में किया जा सके केमिकल फैक्ट्रियों में नहीं. यूरिया की नीम कोटिंग किसानों की मदद करेगी और चोरी व भ्रष्टाचार को खत्म कर देगी. चाहे देश को लूटने वाले कितने भी खड़े हो जाएं, जीतेगी ईमानदारी ही.
मेडिकल कॉलेज का जिक्र कर मोदी ने कहा कि पहले की सरकार काफी कम छात्रों को एडमिशन देती थीं लेकिन उनकी सरकार ने यह बदला है. पीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ज्यादा छात्रों को एडमिशन मिलेगा तब ही डॉक्टरों की कमी दूर होगी. आगे उन्होंने कहा कि अगर सफाई रखी जाएगी तो बीमारी कम होंगी और इसके लिए ही स्वच्छता अभियान चलाया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे जहर पीने और उसे पचाने की शक्ति दी. इसी क्षमता के कारण मैं 2001 से अपने खिलाफ विष वमन करने वाले सभी लोगों से निपट सका. इस क्षमता ने मुझे इन वर्षों में समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा करने की शक्ति दी. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी यात्रा वडनगर से शुरू की और अब काशी पहुंच गया हूं. वडनगर की भांति काशी भी भोले बाबा की नगरी है. भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे बहुत शक्ति दी है और यही ताकत इस धरती की ओर से मेरा सबसे बड़ा उपहार है.
सभा के दौरान ही पीएम मोदी ने डॉक्टरों को सलाह दी कि महीने में कम से कम एक दिन फ्री में गर्भवती महिला का चेकअप करना चाहिए ताकि गर्भवती मां और बच्चों की मृत्यु-दर में कमी आए. उन्होंने कहा कि जब वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को वडनगर लाए थे तो उन्होंने कहा था कि हम दोनों के बीच विशेष नाता है. उन्होंने कहा कि जो शोधकर्ता भारत में मोदी के गांव में रुका वह चीन में जाककर वहां के राष्ट्रपति के गांव में रुका.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अपने गांव आकर नई ऊर्जा मिली है और अब मैं देश के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करुंगा. पीएम मोदी ने कहा कि इसी मिट्टी में पला हूं. पहुंच कर यादें ताजा हो गईं. बता दें कि अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरुच में नर्मदा नदी के ऊपर बैराज के लिए नींव रखा और सूरत में उधना और बिहार में जयनगर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
वीडियो-
वीडियो-