नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद उस्मान को आज दिल्ली लाया जाया जाएगा. एनआईओ की टीम नवेद को जम्मू से स्पेशल विमान से दिल्ली लेकर आएगी. मिली जानकारी के अनुसार, नवेद का नार्को टेस्ट किया जा सकता है. उसके बाद जांच एजेंसियां नवेद से और पूछताछ कर सकती हैं. एनआईए ने नावेद के संबंध में और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पाकिस्तान को चिट्ठी लिखने का भी फैसला किया है.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार आंतकी नावेद के बारे में और जानकारी दिए जाने के लिए पाकिस्तान सरकार से आधिकारिक तौर पर निवेदन करेगा. नावेद को पिछले हफ़्ते ही जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से सेना के काफ़िले में हमला करने के दौरान पकड़ा गया. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान द्वारा नवेद को अपना नागरिक मानने से इंकार करने के बाद ये भारत की तरफ से पाकिस्तान को की जाने वाली पहली आधिकारिक शिकायत होगी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी चाहती है कि पाकिस्तान सरकार नवेद और उसके साथी द्वारा जम्मू-कश्मीर में रहने के दौरान वाइबर और व्हाट्सअप चैट के दौरान किए गए फोन कॉल की जानकारी उन्हें मुहैय्या कराए.
एजेंसी