Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM नरेंद्र मोदी गुजरात दौरा: वडनगर में अपने स्कूल पहुंचकर प्रधानमंत्री ने मिट्टी का टीका लगाया

PM नरेंद्र मोदी गुजरात दौरा: वडनगर में अपने स्कूल पहुंचकर प्रधानमंत्री ने मिट्टी का टीका लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज अपने गृह नगर वडनगर पहुंचे हैं. पीएम मोदी गुंजा से 6 किलोमीटर तक रोड शो कर वडनगर पहुंचे. रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने काफिला रोककर रास्ते में पड़ने वाले अपने स्कूल भी पहुंचे

Advertisement
  • October 8, 2017 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वडनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज अपने गृह नगर वडनगर पहुंचे हैं. पीएम मोदी गुंजा से 6 किलोमीटर तक रोड शो कर वडनगर पहुंचे. रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने काफिला रोककर रास्ते में पड़ने वाले अपने स्कूल भी पहुंचे और मिट्टी का टीका लगया. स्कूल से निकलने के बाद पीएम मोदी हटकेश्वर मंदिर के लिए निकल पड़े. हाटकेश्वर मंदिर में पीएम ने पूजा-अर्चना की. पीएम का रोड शो एयरपोर्ट से ही शुरू हो गया था. एयरपोर्ट से गांव तक पीएम रोड करते हुए पहुंचे. रोड शो में गुजरात के सीएम विजय रूपानी भी पीएम के साथ दिखे. 
 
वडनगर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वडनगर में अपने कुल देवता हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंच गए हैं. इसके बाद पीएम मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए हैं. इसी रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी की चाय की दुकान थी. बता दें कि पीएम मोदी यहां यहां मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. साथ ही नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम बनने के बाद मोदी का ये पहला वडनगर दौरा है.
 
 
बता दें कि पीएम मोदी शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर अपने दौरे की शुरूआत की. सीएम विजय रूपाणी के साथ उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. गौरतलब है कि पीएम मोदी का एक महीने के भीतर ये तीसरा गुजरात दौरा है. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनो ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात दौरे पर गए थे और उन्होंने भी द्वारकाधीश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया था. 

 

Tags

Advertisement