नई दिल्ली: इंडियन टीवी पर पहली बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की अनटोल्ड स्टोरी इंडिया न्यूज़ पर दिखाई जाएगी. टीवी पर पहली बार उनसे मिलिए जो दाऊद इब्राहिम से मिलकर लौटे हैं और इस बात का खुलासा रात 8 बजे होगा. दाउद से मिलकर आने वाले ने बताया कि हम लोग लंच पर मिले थे. मैंने लंच के दौरान यही कहा कि प्लीज हमें इंटरव्यू दीजिए और दाऊद बिल्कुल तैयार बैठा था. उसने तभी बकायदा पोज भी दिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगा दाऊद बहुत फियर और इंसिक्योरिटी से भरा हुआ आदमी है. उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया कि दाऊद को इस बात बहुत ख्याल है कि उसके बारे में पब्लिक क्या सोचती है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दाऊद इब्राहिम के बारे में खुलासा हुआ था कि वह मुंबई में बहुत बड़े हमले के फिराक में है. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो ये बड़ा खुलासा डी कंपनी के खास गुर्गों की फोन पर हुई बातचीत के पकड़े जाने बाद हुआ है. इनमें से 8 गुर्गों से मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है. डी कंपनी के कुछ खास गुर्गों की मदद से मुंबई को एक बार फिर दहलाने की साजिश रची है. टीवी पर पहली बार दाऊद की अनसुनी कहानियां देखिए आज रात 8 बजे सिर्फ इंडिया न्यूज पर.