अहमदाबाद: शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने ऐतिहासिक द्वारकाधीश मंदिर से अपने दौरे की शुरुआत की. पीएम मोदी मंदिर से निकल ही रहे थे कि उनकी नजर अपने पुराने दोस्त पर पड़ी. फिर क्या, पीएम ने काफिला रोककर गाड़ी से उतरे और अपने 52 साल पुराने दोस्त हरि भाई से मिलने पहुंच गए. पीएम ने हरि भाई से बकायदा हाथ भी मिलाया और उनका हाल चाल जाना. पीएम मोदी उनसे कुछ देर बात की और फिर दौरे के लिए निकल पड़े. पीएंंम मोदी आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे जामनगर पहुंचे और फिर करीब 10:50 बजे द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक हरि भाई 52 साल से संघ से जुड़े रहे हैं. वहीं पीएम मोदी जब संघ के लिए काम करते थे. तब हरिभाई के साथ एक कमरे में ही रहते थे.
इसके बाद पीएम ने बेत और ओखा सेतू समेत दूसरी परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम यहां जनसभा को भी संबोधित किए. पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो दिन याद करिए, जब माधव सिंह सोलंकी की एक बार जामनगर में टंकी का उद्घाटन करते हुए फोटो छपी थी, वो उस वक्त की सोच की सीमा थी, और हम ब्रिज बना रहे हैं. हम आपके सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. जब हमने कल जीएसटी के लिए अहम फैसले लिए, तो दीवाली 15 दिन पहले आ गई.
गौरतलब है कि पीएम मोदी का एक महीने के भीतर ये तीसरा गुजरात दौरा है. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनो ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात दौरे पर गए थे और उन्होंने भी द्वारकाधीश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया था. कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने गुजरात में 2.32 किमी लंबे पुल का उद्घाटन किया था, जो कि 929.43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.