नई दिल्ली : अब दिल्ली में लोग अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं, हाल ही में मानसरोवर पार्क इलाके में एक ही घर के चार महिलाओं समेत पांच लोगों की चाकू से गोदकार हत्या कर दी गई है. इस वारदात की सूचना मिलते ही डीसीपी मौके पर पहुंच गए हैं. इस वारदात में मरने वालों में चार महिलाएं और एक पुरुष भी शामिल है.
मृतकों के नाम उर्मिला जिंदल (65), संगीता गुप्ता (42), नूपुर जिंदल (35) और अंजलि जिंदल (33), इनके अलावा राकेश कुमार (50) नाम के गार्ड की भी हत्या कर दी गई है. ये वारदात मानसरोवर पार्क के जिंदल ऑइल मिल की बताई जा रही है.
पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि जिंदल परिवार में कुल सात भाई हैं जिनमें से चार महिलाएं मानसरोवर पार्क इलाके में रहती थीं. 4-5 साल पहले किशन जिंदल की मौत हो चुकी थी उन्हीं की पत्नी उर्मिला अपनी तीन बेटियों के साथ रहती थी. इस वारदात की पुलिस जांच शुरू हो गई लेकिन शुरुआती जांच में ऐसा कहा जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
इस वारदात से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. पड़ोसियों के अनुसार, आज अचानक उन्हें फोन आया और इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस वारदात के पीछे की क्या मंशा है यह साफ नहीं हो पाया है. जांच के बाद इस हत्याकांड से जुड़े कई रहस्य सामने आएंगे, ज्यादा जानकारी का इंतजार है.