द्वारकाधीश से आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने की गुजरात दौरे की शुरुआत
द्वारकाधीश से आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने की गुजरात दौरे की शुरुआत
अहमदाबाद: शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर अपने दौरे की शुरूआत की. सीएम विजय रूपाणी के साथ उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे. पीएम आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे […]
October 7, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर अपने दौरे की शुरूआत की. सीएम विजय रूपाणी के साथ उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे.
पीएम आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे जामनगर पहुंचे और फिर करीब 10:50 बजे द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. इसके बाद पीएम ने बेत और ओखा सेतू समेत दूसरी परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम यहां जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.
यहां से पीएम मोदी दोपहर करीब 1:40 बजे चोटीला जाएंगे जहां वो राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राजमार्ग की भी आधारशिला रखेंगे.
इसके बाद शाम चार बजे पीएम चोटीला से गांधीनगर जाएंगे जहां वो आईआईटी-गांधीनगर की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे. यहां वो हेल्थ वर्करों को ई टेबलेट का वितरण कर प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत करेंगे. इस अभियान का मकसद ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाना है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी का एक महीने के भीतर ये तीसरा गुजरात दौरा है. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनो ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात दौरे पर गए थे और उन्होंने भी द्वारकाधीश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया था.