Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिग बॉस की EX- कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने किया खुलासा, कहा- राधे मां की आंखों में है जादू

बिग बॉस की EX- कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने किया खुलासा, कहा- राधे मां की आंखों में है जादू

राधे मां की करीबी रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां डोली बिंद्रा ने कहा है कि राधे मां की आंखों में जादू है. वो लोगों पर ऐसा सम्मोहन डालती है कि सामने वाला ना कुछ कह पाता है और ना कुछ कर पाता है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि राधे मां जैसा इशारा करती है वो बस वही करता जाता है. राधे मां नाचने का इशारा करे तो सामने वाला नाचता है और राधे मां गाने का इशारा करे तो सामने वाला गाता है.

Advertisement
  • October 7, 2017 5:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राधे मां की करीबी रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां डोली बिंद्रा ने कहा है कि राधे मां की आंखों में जादू है. वो लोगों पर ऐसा सम्मोहन डालती है कि सामने वाला ना कुछ कह पाता है और ना कुछ कर पाता है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि राधे मां जैसा इशारा करती है वो बस वही करता जाता है. राधे मां नाचने का इशारा करे तो सामने वाला नाचता है और राधे मां गाने का इशारा करे तो सामने वाला गाता है.

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement