Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखों में बलात्कारी बाबा को हवालात में बंद हनीप्रीत से मिलेगा ‘लव चार्जर’!

सलाखों में बलात्कारी बाबा को हवालात में बंद हनीप्रीत से मिलेगा ‘लव चार्जर’!

राम रहीम की दुलारी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद ये वो सवाल हैं जो फिजाओं में तैर रहे हैं. इन सवालों का जवाब हर कोई जानना चाहता है. सवाल ये भी कि राम रहीम के साथ ही हनीप्रीत के सुनारिया जेल में रहने की बात कहां से उठी ? क्या पुलिस और कानून.

Advertisement
  • October 6, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राम रहीम की दुलारी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद ये वो सवाल हैं जो फिजाओं में तैर रहे हैं. इन सवालों का जवाब हर कोई जानना चाहता है. सवाल ये भी कि राम रहीम के साथ ही हनीप्रीत के सुनारिया जेल में रहने की बात कहां से उठी ? क्या पुलिस और कानून..राम रहीम और हनीप्रीत पर मेहरबान होने वाला है ? इन तमाम सवालों के जवाब आपको चंद सेकंड में मिलेंगे. सिलसिलेवार तरीके से देखिए जेल में राम रहीम-हनीप्रीत की इलु-इलु वाली कहानी.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement