Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय सेना के हाथों ‘जन्नत में हूर’ के पास जाने को PoK में तैयार बैठे हैं 500 आतंकी

भारतीय सेना के हाथों ‘जन्नत में हूर’ के पास जाने को PoK में तैयार बैठे हैं 500 आतंकी

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में करीब 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में बैठे हुए हैं. इंडिया न्यूज के संवाददाता को एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें दर्जनों आतंकी हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. भारतीय सेना भी उन्हें 'जन्नत में हूरों' के पास भेजने को बेताब है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पीओके में कई लॉंचिंग पैड बने हुए हैं. इन्हीं के सहारे आतंकी हर बार भारत में घुसने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
  • October 6, 2017 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में करीब 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में बैठे हुए हैं. इंडिया न्यूज के संवाददाता को एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें दर्जनों आतंकी हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. ये सारे आतंकी PoK में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के इशारे पर भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. मिलिट्री की भाषा में लॉंच पैड पर जमा इन आतंकियों में जो भी भारत में कश्मीर के जरिए घुसपैठ करेगा उसका क्या हश्र होगा ये बताने के लिए आप याद कर लीजिए कि इस साल सेना ने कश्मीर में 164 आतंकियों को मार गिराया है. 
 
जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक भारतीय सेना 164 आतंकियों को ‘जन्न्त की हूर’ के पास पहुंचा चुकी है. इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के 45 जवान भी शहीद हुए हैं. साल 2016 में भारत में सेना ने 141 आतंकियों को मार गिराया था जबकि उस साल 63 जवान शहीद हुए थे.
 
 
पाकिस्तान की तरफ से पिछले साल 228 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया जबकि इस साल यह संख्या 10वें महीने में ही 503 तक पहुंच चुकी है. पिछले साल एलओसी पर सेना के 8 जवान शहीद हुए थे. इस साल अब तक 14 जवान सीमा पर शहीद हुए हैं.
 
साल 2016 में आतंकियों ने भारत में 88 बार घुसपैठ की कोशिश की थी जिस दौरान 35 आतंकी एलओसी पर मारे गए थे. इस साल 31 अगस्त तक आतंकियों ने 56 दफा सीमा लांघने की कोशिश और सेना ने उनमें 42 आतंकी मार गिराए. सुरक्षाबलों की मानें तो इस वक्त जम्मू-कश्मीर में करीब 260 आतंकी सक्रिय हैं. सेना ने इस साल आतंकियों के कई बड़े कमांडर बुरहान वानी, सब्ज़ार बट, अबु इस्माइल, अबु दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया है.

Tags

Advertisement