Advertisement

वीडियो: बोले राहुल, बात करते हुए सुषमा ने आंखें नीचे की

नई दिल्ली. लोकसभा में ललित मोदी मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जोरदार हमले के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आक्रामक तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी और सुषमा पर एक साथ हमला बोला.   राहुल ने कहा, ‘ सुषमा जी ने मेरा हाथ पकड़कर बोला बेटा गुस्सा क्यों हो.  मुझसे बात करते […]

Advertisement
  • August 12, 2015 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. लोकसभा में ललित मोदी मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जोरदार हमले के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आक्रामक तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी और सुषमा पर एक साथ हमला बोला.
 
राहुल ने कहा, ‘ सुषमा जी ने मेरा हाथ पकड़कर बोला बेटा गुस्सा क्यों हो.  मुझसे बात करते हुए सुषमा ने अपनी आंखें नीचे की. राहुल ने कहा कि सुषमा जी छुपकर मानवतता का काम करती हैं.
 
मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आईपीएल काले धन का केंद्र है. मोदी जी  का कहना है कि सच को मत देखो सच को मत सुनों . राहुल ने कहा सुषमा ने छुपकर भलाई के काम क्यों किए. राहुल ने कहा,’ मोदी को यहां बैठकर मेरे सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं हैं.’
 

Tags

Advertisement