ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 क्रैश हो गया है जो आम तौर पर वीवीआईपी के लिए इस्तेमाल होता है. बतौर रक्षा मंत्री पहली बार अरुणाचल प्रदेश दौरे पर जा रहीं निर्मला सीतारमन इसी हेलिकॉप्टर से वहां सफर करने वाली थीं. खबर के अनुसार भारतीय वायुसेना का ये विमान तकनीकी खराबी के […]
ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 क्रैश हो गया है जो आम तौर पर वीवीआईपी के लिए इस्तेमाल होता है. बतौर रक्षा मंत्री पहली बार अरुणाचल प्रदेश दौरे पर जा रहीं निर्मला सीतारमन इसी हेलिकॉप्टर से वहां सफर करने वाली थीं. खबर के अनुसार भारतीय वायुसेना का ये विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जानकारी के अनुसार इस विमान में 7 लोग मौजूद थे. जिनमें सभी की मौत हो गई है. खबर के अनुसार यह हादसा चीन सीमा से 12 किमी. दूर हुआ है.
बता दें कि हेलीकॉप्टर MI-17 भारतीय वायुसेना का सबसे नया VVIP हेलीकॉप्टर है. ये वही हेलीकॉप्टर है जिसमें रक्षा मंत्री 8 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में यात्रा करतीं.
Around 6 AM today, a Mi-17 V5 helicopter while on a Air Maintenance mission crashed in Arunachal Pradesh. Court of Inquiry ordered: IAF
— ANI (@ANI) October 6, 2017
#FLASH: Air force chopper crashes in Arunachal Pradesh during a training sortie pic.twitter.com/m5kDr5yRV1
— ANI (@ANI) October 6, 2017