Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान का ना’पाक’ गैंग- लश्कर आतंकियों को लेकर बनाया ‘हलाल दास्ता’

पाकिस्तान का ना’पाक’ गैंग- लश्कर आतंकियों को लेकर बनाया ‘हलाल दास्ता’

टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान को हिंदुस्तान को दहलाने की नई साजिश रची है. बॉर्डर पर पाकिस्तान ने एक खौफनाक प्लान बनाया है. ISI ने आतंकियों की भर्ती कर भारत के खिलाफ हलाल गैंग बनाया है.

Advertisement
  • October 5, 2017 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान को हिंदुस्तान को दहलाने की नई साजिश रची है. बॉर्डर पर पाकिस्तान ने एक खौफनाक प्लान बनाया है. ISI ने आतंकियों की भर्ती कर भारत के खिलाफ हलाल गैंग बनाया है. भारतीय सेना का ऑपरेशन पराक्रम पाकिस्तान के फन को कुचलने के लिए 7 महीनों से चलाया जा रहा है. BSF कैंप पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था. य़े तस्वीर बताती है कि  भारतीय सेना किस तरह पाकिस्तान के पाले-पोसे आतंकियों को चुन-चुनकर  खत्म कर रही है. एक ओर जहां बॉर्डर पर सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है तो वहीं घाटी के अंदर मौजूद आतंकियों को खोजो और खत्म करो की रणनीति पर काम कर रही है.
 
बॉर्डर और घाटी के अंदर भारत के हाथों  दोहरी मार से बौखलाए पाकिस्तान ने ये खौफनाक प्लान बनाया है. आर-पार की लड़ाई में हर बार शिकस्त पाने वाले पाकिस्तान ने फिर पीठ पीछे हमला करने की रणनीति बनाई है. इसी रणनीति के तहत ISI ने ये हलाल गैंग बनाया है. दरअसल पिछले सात महीनों में ऑपरेशन क्लीन के तहत घाटी में पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. पाकिस्तान का नापाक प्लान फेल हो रहा है. उसके आतंकी मारे जा रहे हैं जिसके बाद ISI, लश्कर और पाकिस्तानी सेना ने बनाया है हलाल गैंग.
 
कायर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है..बौखलाहट में वो भारत को तबाह करने की हर नापाक कोशिश में जुटी है और इसी के लिए हलाल दस्ता बनाया गया है. इस हलाल दस्ते का बस एक ही मकसद है दहशत और खूब दहशत फैलाना.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement