Advertisement

विराट कोहली की तैयारी से होगा विल स्मिथ का भेजा फ्राई !

जिस बल्लेबाज़ से शतकों की आदत हो जो जब उतरता हो तो नया रिकॉर्ड बनाकर ही वापस लौटता हो. उस बल्लेबाज़ की ये तस्वीरें परेशान तो नहीं, लेकिन हैरान जरूर करती है. 5 विंडो पहला वनडे (शून्य), दूसरा वनडे (92 रन), तीसरा वनडे (28 रन)

Advertisement
  • October 5, 2017 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: जिस बल्लेबाज़ से शतकों की आदत हो जो जब उतरता हो तो नया रिकॉर्ड बनाकर ही वापस लौटता हो. उस बल्लेबाज़ की ये तस्वीरें परेशान तो नहीं, लेकिन हैरान जरूर करती है. 5 विंडो पहला वनडे (शून्य), दूसरा वनडे (92 रन), तीसरा वनडे (28 रन), चौथा वनडे (21 रन), पांचवां वनडे (39 रन ). सीरीज़ में ऐसा कम ही होता है जब विराट हर बार आउट हो जाए, लेकिन ऐसा इस बार हो गया.
 
इनमें से एक ही तरीके से एक ही गेंदबाज़ के खिलाफ 2 बार आउट होना चौका रहा है. क्रिकेट के जानकारों मे भी विराट के एक ही गलती पर 2 बार आउट होना चर्चा का विषय बना हुआ है. वनडे सीरीज़ में विराट कोहली की फॉर्म हॉट टॉपिक क्यों बनी रही, इसको आकंड़ों के जरिए समझाते हैं. साल 2017 में ऐसा पहली बार हुआ जब विराट ने किसी बाइलेट्रल वनडे सीरीज़ में कोई शतक नहीं बनाया.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement