नई दिल्लीः पीएम मोदी पर लगातार जुबानी हमला करने वाले पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा गुरुवार को कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी की बुक ‘टाइडिंग्स ऑफ ट्रबल्ड टाइम्स’ के लॉंच फंक्शन में पहुंचे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई जानी-मानी हस्तियां भी वहां मौजूद रहीं. कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा ने कहा कि उनके सवालों पर पीएम मोदी बोले, ‘ये स्वागत योग्य बात है. लेकिन इस बहस को और आगे ले जाने की जरूरत है ताकि सरकार किसी सकारात्मक निष्कर्ष तक पहुंच सके.’
यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘पार्टी में लोग कुछ भी बोलने से डरते हैं क्योंकि उन्हें टिकट कटने का डर है. मेरे लेख के बाद मेरे बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का भी लेख आया. वो लोग हमें उलझाना चाहते थे. फिर मेरे लिए कहा गया कि मैं पद चाहता हूं लेकिन वो मुझे इसमें भी नहीं उलझा पाए. ऐसा नहीं होता तो बुधवार को पीएम को स्पीच देने की जरूरत नहीं थी. पिता-पुत्र के बीच कोई विवाद नहीं हो सकता.’
बुक लॉंच के मौके पर उन्होंने मनीष तिवारी की तारीफ की. सिन्हा ने मजाकिया लहजे में बुक लॉंच फंक्शन को बेहद खतरनाक बताया. सिन्हा ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि ‘कुछ लोगों ने शल्य का जिक्र किया. पता नहीं कितने लोग शल्य के बारे में जानते होंगे. मैं शल्य नहीं बल्कि भीष्म हूं. किसी भी कीमत पर अर्थव्यवस्था का चीर-हरण नहीं होने दूंगा. डर और लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकते.’
अरूण जेटली के नौकरी मांगे जाने वाले बयान पर सिन्हा बोले कि ‘मैं बाबू कुंवर सिंह की धरती का रहने वाला हूं. आजादी की लड़ाई के लिए उम्र की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने सरकार की योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया के बाद अब मैं लोगों से अपील करता हूं कि अब हमें स्टैंड अप होने की जरूरत है.’ बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने देश की आर्थिक स्थिति की आलोचना करने वालों पर जमकर वार किया था. मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की आदत महाभारत के ‘शल्य’ की तरह होती है, जो हमेशा निराशा में ही रहते हैं.