Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फोर्ब्स 100 अमीर भारतीय: 1st मुकेश अंबानी 2.5 लाख करोड़, 19th आचार्य बालकृष्ण 43000 करोड़

फोर्ब्स 100 अमीर भारतीय: 1st मुकेश अंबानी 2.5 लाख करोड़, 19th आचार्य बालकृष्ण 43000 करोड़

फोर्ब्स की 100 अमीर भारतीयों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी 2.5 लाख करोड़ यानी 38 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल पहले नंबर पर बने हुए हैं. लिस्ट में बाबा रामदेव की पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण 6.55 अरब डॉलर यानी 43000 करोड़ के साथ 19वें नंबर पर और PayTM के विजय शेखर शर्मा 1.47 अरब डॉलर की जायदाद के साथ 99वें नंबर पर हैं.

Advertisement
  • October 5, 2017 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. फोर्ब्स 100 अमीर भारतीयों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी 2.5 लाख करोड़ यानी 38 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल पहले नंबर पर बने हुए हैं. लिस्ट में बाबा रामदेव की पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण 6.55 अरब डॉलर यानी 43000 करोड़ के साथ 19वें नंबर पर और PayTM के विजय शेखर शर्मा 1.47 अरब डॉलर की जायदाद के साथ 99वें नंबर पर हैं. पिछले साल फॉर्ब्स की 100 अमीरों की लिस्ट में शामिल सबसे गरीब यानी 100वां नंबर का अमीर 1.25 अरब डॉलर का मालिक था जो इस बार 1.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया है और देश के 100वें सबसे अमीर आदमी बने हैं यस बैंक के राणा कपूर.
 
फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी वार्षिक लिस्ट ‘इंडिया रिच लिस्ट 2017’ जारी कर दी है. इसके मुताबिक, दवा कंपनी सन फार्मा के दिलीप सांघवी 12.1 अरब डॉलर की जायदाद के साथ नौवें स्थान पर रहे हैं. वह पिछली बार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे. वहीं, विप्रो के अजीम प्रेमजी 19 अरब डॉलर की जायदाद के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हुए हैं. पिछली साल की तुलना में उन्होंने तो स्थान की छलांग लगाई है. 
 
फोर्ब्स की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी के आर्थिक प्रयोगों का भारत के अरबपतियों पर ज्यादा कुछ असर नहीं पड़ा है. बीते एक साल में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 15.3 अरब डॉलर यानी कि 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.  यही वजह है कि वे लगातार दस साल से शीर्ष पर काबिज हैं और एशिया के स्तर पर वो पांच सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं. 
 
 
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी अमीर लोगों की सूची में काफी नीचे 45वें स्थान पर रहे हैं. इस बार वो 3.15 अरब डॉलर जायदाद के मालिक हैं. है. अनिल अंबानी पिछले साल वह 3.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 32वां और 2015 में 29वां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे थे. योगगुरु रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आर्युवेद के आचार्य बालकृष्ण इस बार6.55 अरब डॉलर यानी 43000 करोड़ के साथ 19वें स्थान पर हैं. मगर पिछले साल वो इस लिस्ट में 48वें स्थान पर थे.
 
फोर्ब्स के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने के बावजूद भी फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2017 में शामिल अमीरों की संपत्ति में पूरी तरह से करीब 26 फीसदी का इजाफा हुआ है. यानी कि अमीरों की संपत्ति में संयुक्त रूप से 31 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 
 
मुकेश अंबानी की संपत्ति में, रिलायंस जियो की सफलता के बाद करीब 130 मिलियन कंज्यूमर्स को जोड़ने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कीफी उछाल आया. बता दें कि इस लिस्ट में हिंदुजा ब्रदर्स 18.4 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं लक्ष्मी मित्तल 16.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं और वहीं, पल्लोनजी मिस्त्री 16 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर कायम हैं. 
 
 
पत्रिका की मानें तो उन्होंने अमीरों की ये लिस्ट स्टॉक एक्सचेंज, पूंजीपतियों और उनके जानने वालों से प्राप्त सूचनाओं और एजेसिंयों से प्राप्त सूचनाओं और मार्केट विश्लेषकों से प्राप्त सूचनाओं को आधार पर तैयार किया है. फोर्ब्स की मानें तो लिस्ट में शामिल 27 लोगों की संपत्ति में एक अरब डॉलर या इससे अधिक का इजाफा हुआ है.
 
फोर्ब्से की लिस्ट में पहली बार जगह बनाने वाले कूकीज और एयरलाइन टाइकून नुस्ली वाडिया 5.6 अरब डॉलर के जायदाद के साथ 25वें स्थान पर हैं. पहली बार शामिल होने वाले शीर्ष पांच अमीरों में ई-गवर्नेंस समाधान देने वाली कंपनी वक्रांगी के दिनेश नंदवाना 1.72 अरब डॉलर के साथ 88वें स्थान पर हैं. 
 
इन्वेस्टर राधाकिश्नन दमानी 9.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं. वहीं, फ्यूचर ग्रूप के किशोर बियानी 2.75 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 55वें स्थान पर हैं. मुरलीधर और बिमल ज्ञानचांदनी दोनों भाई संयुक्त रूप से 1.96 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 75वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में गुप्ता परिवार 3.45 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 40वें स्तान पर हैं. बता दें कि गुप्ता परिवार के वारिस देश बंधु गुप्ता हाल ही में जून में मरे हैं. 
 
वीडियो- 

Tags

Advertisement