सिलाई करने वाली सुखविंदर कौर से धर्मगुरु राधे मां बनने तक का सफर, जानिए 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली. स्वयं को देवी कहने वाली ‘स्वयंभू’ धर्मगुरु राधे मां एक तस्वीर को लेकर फिर से विवादों में आ गई हैं. दिल्ली के विवेक विहार थाने में एसएचओ ने अपनी कुर्सी पर राधे मां को बैठाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जैसे ही ये मामला सामने आया, एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया और 5 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया.
ऐसा नहीं है कि खुद को देवी का रूप मानने वालीं राधे मां पहली बार विवादों में आई हैं. इनके विवाद और उनकी तस्वीरें समय-समय पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रही हैं. अभी जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो 28 सितंबर की है. तो चलिये जानते हैं राधे मां के बारे में कुछ खास और बड़ी बातों को.
1. राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. इनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के डोरंगाला में हुआ है. चौथी कक्षा के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी और 17 साल की उम्र में उनकी शादी मोहन सिंह से हो गई थी. राधे मां के दो बेटे हैं. जब उनके पति विदेश चले गये तो राधे मां ने सांसारिक जीवन का त्याग कर दिया. बताया जा रहा है कि राधे मां का एक बेटा एक्टिंग में डेब्यू करने वाला है.
2. कहा जाता है कि राधे मां काफी विनम्र व्यवहार की हैं. राधे मां बनने से पहले वो सीलाई का काम करती थीं. उनके भक्तों का मानना है कि राधे मां में कुछ दैवीय शक्तियां हैं.
3. 23 साल की उम्र में राधे मां होशियारपुर जिले में श्री 1008 परमहंस बाघ डेरा मुकेरियां के महंत राम दीन दास की अनुयायी हो गईं. महंत दास ने ही उन्हें राधे मां की उपाधी दी.
4. राधे मां के कई भक्तों का मानना है कि वो देवी दुर्गा की अवतार हैं. ऐसा कहा जाता है कि फिल्ममेकर सुभाषघई और एक्टर रवि किशन उनके समर्थक हैं. उनकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, छोटी मां और टल्ली बाबा उनके क्लोज अनुयायी हैं. टल्ली बाबा राधे मां के कार्यक्रम कैलेंडर का ख्याल रखते हैं
5. राधे मां को लाल रंग काफी पसंद है. वो अक्सर लाल रंग के ड्रेस में ही दिखती हैं. उनकी हाथों में एक छोटा सा त्रिशूल भी होता है.
6. राधे मां मुंबई के बोरबली में रहती हैं. वहां वो मुंबई के बिजनेसमैन संजीव गुप्ता के घर पर रहती हैं. उस घर को राधे मां भवन के नाम से जाना जाता है. गुप्ता श्री राधे गुरु मां चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हैं.
7. राधे मां उस वक्त मुसीबतों में फंस गईं, जब गुप्ता की बहू निक्की ने राधे मां पर आरोप लगाया था कि वो अधिक दहेज के लिए उनके ससुराल वालों को उकसाती हैं और उनके साथ जबर्दस्ती आश्रम में काम करवाना चाहती हैं, जहां उनका शारीरिक शोषण किया गया था. 6 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लुक आउट नोटिस भी जारी किया था.
8. राधे मां का अपने भक्तों को आशीर्वाद देने का अंदाज भी निराला है. वो नाचकर, भक्तों को गोद में उठाकर या खुद उनकी गोद में चढ़कर आशीर्वाद देती हैं. उनके खिलाफ इसी आधार पर अश्लीलता फैलाने की शिकायत दर्ज हुई है कि वो भक्तों को खुद को चूमने का मौका देती हैं.
9. 2015 में केंद्रीय मंत्री विजय संपला ने राधे मां के ऊपर लगे आरोपों का बचाव किया था और कहा था कि राधे मां विवादित नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि राधे मां की वे रिस्पेक्ट करते हैं. उन्होंने कहा था कि राधे मां को लेकर विवाद मीडिया ने बढ़ाया है.
10. अगस्त 2015 में राधे मां की ऑफिशियल वेबसाइट www.radhemaa.com को हैक कर लिया गया था. उसके बाद उनकी लाल स्कर्ट पहनी हुई तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
वीडियो-
admin

Recent Posts

यूपी की 9 सीटों का Exit Poll: योगी ने गाड़ा झंडा इसलिए अखिलेश को आ रहा गुस्सा!

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…

3 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

14 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर सबकी टिकी नजरें, किस तेज गेंदबाज पर भरोसा, सर्वे पर लोगों ने ये क्या बोल दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

30 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

37 minutes ago

यूपी में By-Election का खुला राज, बुर्का पहनकर हुआ फर्जी मतदान, अब बजेगा बाबा का डंका!

करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…

54 minutes ago

आ गया एग्जिट पोल! महाराष्ट्र में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, इन पार्टियों को लगेगा बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…

1 hour ago