राज ठाकरे ने PM मोदी पर बोला हमला, ‘आज तक नहीं देखा ऐसा झूठा प्रधानमंत्री’
राज ठाकरे ने PM मोदी पर बोला हमला, ‘आज तक नहीं देखा ऐसा झूठा प्रधानमंत्री’
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन के रेलवे ब्रिज पर हुए हादसे के विरोध में गुरुवार को एक रैली आयोजित की. रैली में ठाकरे ने मोदी सरकार और रेलवे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने विश्वासघात किया है. लोगों ने उन्हें यह सोचकर बहुमत दिया था कि अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन वो सब जुमले निकले. कांग्रेस सरकार में जो हालात थे, वही हालात भाजपा सरकार में भी है. कोई बदलाव नहीं हुआ है. मैंने आज तक अपने जीवन में इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा. जो पहले कुछ और बोलता है और बाद में कुछ और.'
October 5, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन के रेलवे ब्रिज पर हुए हादसे के विरोध में गुरुवार को एक रैली आयोजित की. रैली में ठाकरे ने मोदी सरकार और रेलवे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने विश्वासघात किया है. लोगों ने उन्हें यह सोचकर बहुमत दिया था कि अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन वो सब जुमले निकले. कांग्रेस सरकार में जो हालात थे, वही हालात भाजपा सरकार में भी है. कोई बदलाव नहीं हुआ है. मैंने आज तक अपने जीवन में इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा. जो पहले कुछ और बोलता है और बाद में कुछ और.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाकरे ने आगे कहा, जब पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन के बारे में घोषणा की थी, तब ही वह उनकी नीयत समझ गए थे. मुंबई के लोग बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद जाकर क्या ढोकला खायेंगे? अहमदाबाद से अच्छा ढोकला तो मुंबई में मिलता है. उन्होंने आगे कहा, मोदी ने नोटबंदी, मेक इन इंडिया जैसे प्रयोग करके देश को पीछे कर दिया. तीन साल बर्बाद कर दिए.
राज ठाकरे ने रेलवे प्रशासन को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘अगले 15 दिन के अंदर मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे अपने सभी स्टेशनों के पास से अवैध फेरीवालों को हटाए वरना हम अपनी स्टाइल से कार्रवाई करेंगे. अभी हमने सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण मोर्चा निकाला है, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा.’ एलफिंस्टन हादसे पर ठाकरे ने कहा कि रेलवे बारिश का बहाना बनाकर अपनी लापरवाही छिपा रहा है.
बता दें कि बीते 29 सितंबर को एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर हुई भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद रेलवे की बदइंतजामी और लचर ढांचे को लेकर सवाल उठाए गए थे. वहीं राज ठाकरे ने कहा कि अगर रेलवे ने यहां बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं किया तो वह मुंबई में बुलेट ट्रेन का काम शुरू नहीं होने देंगे.