नई दिल्ली. लोकसभा में ललित मोदी विवाद पर कई दिनों से विपक्ष के हमले झेल रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार के दिन जोरदार तरीके से कांग्रेस को जवाब दिया. सुषमा ने कहा कि पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी भगोड़ा नहीं है.
कांग्रेस पर सवाल उठाते कहा उन्होंने कहा, ‘मैंने छिपकर कोई अपराध नहीं किया. अपराध तो राजीव गांधी की सरकार ने किया, जिसने छुप-छुपकर एंडरसन और क्वात्रोकी को देश से भगाया. खुद कांग्रेस के नेता अर्जुन सिंह ने इसका जिक्र किया था. एकांत में बैठकर राहुल गांधी अपने परिवार का इतिहास पढें. सोनिया से जाकर पूछें कि क्वात्रोकी को भगाने के लिए हमने उनसे कितना पैसा लिया था.’
ललित मोदी के मामले में सुषमा ने कहा, ‘मैंने 38 साल से मर्यादा और संयम के साथ राजनीति की है, कभी दामन पर एक दाग नहीं लगा. मेरी बेटी ललित मोदी की 9 वें नंबर की जूनियर वकील थी. उसने ललित मोदी से एक पैसे नहीं लिए. मेरे पति ने भी ललित मोदी के लिए पैसे नहीं लिया. उनकी मदद कर मैंने कोई गलत नहीं की. अगर एक भारतीय महिला जो 17 वर्षों से कैंसर से ग्रस्त है, किसी अपराध में शामिल नहीं है, उसकी मदद करना गुनाह है तो मैं गुनाह कबूल करती हूं.’