Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SC ने सरकार समर्थक होने के आरोपों का किया खंडन, सोशल मीडिया की टिप्पणियों पर जताई चिंता

SC ने सरकार समर्थक होने के आरोपों का किया खंडन, सोशल मीडिया की टिप्पणियों पर जताई चिंता

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अपने उपर सरकार समर्थक होने का खंडन किया है. इसके अलावा कोर्ट ने सोशल मीडिया पर उसको लेकर टिप्पणियों पर चिंता जताई है. इस मामले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि आरोप लगाने वाले एक दिन सुप्रीम कोर्ट आएं और देखें कि कितने मामलों में कोर्ट सरकार को […]

Advertisement
  • October 5, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अपने उपर सरकार समर्थक होने का खंडन किया है. इसके अलावा कोर्ट ने सोशल मीडिया पर उसको लेकर टिप्पणियों पर चिंता जताई है. इस मामले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि आरोप लगाने वाले एक दिन सुप्रीम कोर्ट आएं और देखें कि कितने मामलों में कोर्ट सरकार को घेरकर नागरिकों के पक्ष में फैसले देता है. हमने कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को टीवी पर सुना कि सुप्रीम कोर्ट के ज्यादातर जज सरकार समर्थक हैं.
 
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि ट्वीट के नाम पर हर तरह की टिप्पणियां व अपशब्द किए जाते हैं. जो भी सुनवाई के दौरान हम बोलते हैं या टिप्पणी करते हैं सब ट्वीट पर आ जाते हैं. 
 
 
ये टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर रेप मामले में यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां की टिप्पणी पर सुनवाई के दौरान कहीं. इस दौरान एमिक्स हरीश साल्वे ने कहा कि उनके ट्विटर पर अपशब्दों को देखते हुए उन्होंने ट्विट अकाउंट को डिलीट कर दिया. 

Tags

Advertisement