Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राधे मां को कुर्सी पर बैठाने के मामले में SHO लाइन हाजिर, 5 पुलिसवाले सस्पेंड

राधे मां को कुर्सी पर बैठाने के मामले में SHO लाइन हाजिर, 5 पुलिसवाले सस्पेंड

दिल्ली के विवेक विहार थाने में राधे मां और थाने के SHO से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर में एसएचओ ने अपनी कुर्सी पर राधे मां को बैठाया हुआ है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि SHO संजय शर्मा राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़े हुए हैं. साथ ही 5 पुलिसवाले भी राधे मां के श्रद्धालुओं की तरह खड़े हुए हैं.

Advertisement
राधे मां
  • October 5, 2017 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के विवेक विहार थाने में राधे मां और थाने के SHO से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर में एसएचओ ने अपनी कुर्सी पर राधे मां को बैठाया हुआ है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि SHO संजय शर्मा राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़े हुए हैं. साथ ही 5 पुलिसवाले भी राधे मां के श्रद्धालुओं की तरह खड़े हुए हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने SHO संजय शर्मा को लाइन हाजिर तो 5 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.
 
बता दें ये फोटो अभी की नहीं है. ये तस्वीर नवरात्र के समय की है. बताया जा रहा है कि रामलीला के दौरान भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण थाना प्रभारी संजय शर्मा उन्हें विवेक विहार के थाने में ले आए. थाने में SHO ने राधे मां को अपनी कुर्सी पर बैठया. और थाने के कई पुलिसवाले उनकी खातिरदारी में लगे हुए दिख रहे हैं. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि SHO लाल रंग की चुनरी को गले में ओड़े राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़े हुए हैं. इस तस्वीर में कुछ और वर्दी वाले भी नजर आ रहे हैं. 
 
 
गुरुवार को तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद ये विवाद खड़ा हो गया. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी गई है. बता दें हाल में ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है. इस सूची में राधे मां का नाम भी शामिल था.
 
गौरतलब है कि राधे मां सेक्स रेक्ट, घरेलू हिंसा, मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं. साथ ही फगवाड़ा में रहने वाले सुरेंद्र मित्तल का आरोप है कि राधे मां उनको रात को कभी भी फोन करके परेशान करती हैं और डरा-धमकाकर उन्हें अपने खिलाफ बोलने से रोकती हैं. सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कुछ महीनों पहले राधे मां के खिलाफ पंजाब पुलिस से शिकायत की थी.
 

Tags

Advertisement