नई दिल्ली : हरियाणा के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रदुम्न मर्डर केस में सीबीएसई ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफ़नामा दाखिल कर माना कि स्कूल में गंभीर अनिमित्ताए और सुरक्षा संबंधित खामियां पाई गई थीं. CBSE ने अपने हलफ़नामे में जांच कमिटी की रिपोर्ट भी दी है. जिसमें कमिटी ने कहा है कि स्कूल में अहम जगहों पर CCTV कैमरे या तो लगे नहीं थे और थे तो काम नहीं कर रहे थे.
हलफनामे के अनुसार स्कूल में स्टाफ के लिए अलग टॉयलेट्स नहीं थे. विशेष ज़रूरत वाले छात्रों के लिए रैंप नहीं थे. इलेक्ट्रिक पैनल्स खुले पड़े थे. जबकि ऐसी खतरनाक जगहों पर ताले लगे होने चाहिए थे. ताकि छात्र उसकी चपेट में न आ पाए. छात्रों के लिए पीने का साफ पानी तक नहीं मुहैया कराया जा रहा था. बच्चे हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर थे. स्कूल ने अपनी ओर से FIR दाखिल नहीं किया. स्कूल ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. वहीं स्कूल की चारदीवारी भी टूटी हुई थी.
क्या है मामला ?
हरियाणा के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या कर दी गई थी. प्रद्युमन की बॉडी टॉयलेट में मिली थी. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि 8 महीने पहले ही आरोपी अशोक स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था.
अशोक ने बताया कि मेरी बुद्धि खराब हो गई थी. मैं स्कूल के बच्चों के टॉयलेट में था. वहां मैं गलत काम कर रहा था. तभी वह बच्चा आ गया. उसने मुझे गलत काम करते देख लिया. सबसे पहले तो मैंने उसे धक्का दिया. फिर अंदर खींच लिया. वह शोर मचाने लग गया, इससे मैं काफी डर गया. फिर मैंने बच्चे को दो बार चाकू से मारा और उसका गला रेत दिया.