हनीप्रीत को पूछताछ के लिए पंचकुला सेक्टर 20 थाना लेकर आई हरियाणा पुलिस
हनीप्रीत को पूछताछ के लिए पंचकुला सेक्टर 20 थाना लेकर आई हरियाणा पुलिस
कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. बता दें कि हनीप्रीत ने अभी तक की पूछताछ में इन सभी आरोपों से इंकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है.
October 5, 2017 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस पंचकुला कोर्ट से हनीप्रीत की 6 दिन की रिमांड मिलने के बाद हनीप्रीत और उसके साथ हिरासत में ली गई साथी सुखदीप कौर को पंचकूला सेक्टर 20 थाने लेकर गई है. यहां हनीप्रीत से पूछताछ की जाएगी. इससे पहले 38 दिनों के चूहे-बिल्ली के खेल के बाद हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आई डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को बुधवार को हरियाणा पुलिस ने पंचकुला कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. बता दें कि हनीप्रीत ने अभी तक की पूछताछ में इन सभी आरोपों से इंकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है. लेकिन पुलिस को पूरी उम्मीद है कि वे हनीप्रीत से सारे राज उगलवा लेंगे और कोई भी साजिशकर्ता को नहीं छोड़ा जाएगा.
इससे पहले हनीप्रीत को बुधवार को पंचकुला अदालत में पेश किया गया. हनीप्रीत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट लाया गया था. पेशी के वक्त हनीप्रीत भावुक हो गईं. वह हाथ जोड़कर रो पड़ीं. कोर्ट में हनीप्रीत ने खुद को निर्दोष बताया. वहीं मंगलवार रात को हिरासत में हनीप्रीत की तबीयत खराब हो गई. जिसके कारण रात को ही पुलिस को उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. अस्पताल में हनीप्रीत की ईसीजी कराई गई.
मंगलवार को हनीप्रीत की गिरफ्तारी पंचकूला के कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि उसे एसीपी मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. हनीप्रीत की गिरफ्तारी जीरकपुर के पटियाला रोड से हुए है. हनीप्रीत के साथ एक और महिला पकड़ी गई है. कमिश्नर के अनुसार कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. हनीप्रीत को पंचकूला लाया जा रहा है.
हनीप्रीत पर पंचकूला में 25 अगस्त को दंगे भड़काने की साजिश रचने एवं देशद्रोह का केस दर्ज है. इस दिन गुरमीत को दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया था. उसके बाद वह गुरमीत के साथ हेलिकॉप्टर से रोहतक जेल तक गई थी और फिर फरार हो गई थी. मंगलवार दोपहर ढाई बजे मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने भागने की भी कोशिश की लेकिन असफल रही. बता दें कि कुछ ही दिन पहले हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर किया था. जिसे अदालत ने ठुकराते हुए उसे सरेंडर करने की नसीहत दी थी. इसके बाद हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थी.