Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले ही दिन बलात्कारी राम रहीम की बेटी हनीप्रीत से सच उगलवाने में छूट गए पुलिस के पसीने

पहले ही दिन बलात्कारी राम रहीम की बेटी हनीप्रीत से सच उगलवाने में छूट गए पुलिस के पसीने

हनीप्रीत पुलिस थाने में रो रही है, कोर्ट के अंदर रो रही है, कैमरे के सामने भी रोई लेकिन ढंग से बोल नहीं रही है. ना तो पुलिस के सवालों के जवाब दे रही है और ना ही राम रहीम से अपने रिश्तों का सच बता रही है.

Advertisement
  • October 4, 2017 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हनीप्रीत पुलिस थाने में रो रही है, कोर्ट के अंदर रो रही है, कैमरे के सामने भी रोई लेकिन ढंग से बोल नहीं रही है. ना तो पुलिस के सवालों के जवाब दे रही है और ना ही राम रहीम से अपने रिश्तों का सच बता रही है. जबसे वो गिरफ्तार हुई, अड़ गई है. हनीप्रीत जब पुलिस के सामने पहुंची तो लगा शायद वो तमाम सारे राज़ उगल देगी, जिसका इंतजार 38 दिनों तक होता रहा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हनीप्रीत से सच उगलवाने में पुलिस को पहले दिन ही पसीने छूट गए.
 
पंचकुला पुलिस ने हनीप्रीत से मंगलवार रात साढ़े चार घंटे पूछताछ की. इस दौरान उससे फरार होने से लेकर दंगा फैलाने तक कई सवाल पूछे गए लेकिन हनीप्रीत इन सवालों का जवाब ऐसे देती रही मानो पहले से इसकी स्क्रिप्ट लिखकर आई हो. पुलिस सवाल पूछती रही और हनीप्रीत अपने हिसाब से जवाब देती रही. इंडिया न्यूज़ के पास उन सवालों की लिस्ट भी है. जो पुलिस ने हनीप्रीत से पूछे लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं हनीप्रीत के वो बहाने, जो उसने पूछताछ के दौरान पंचकुला पुलिस के सामने बनाए.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement