राहुल के आरोपों पर PM मोदी का पलटवार, कहा- UPA सरकार में GDP 8 बार 5.7 फीसदी से नीचे गिरी
राहुल के आरोपों पर PM मोदी का पलटवार, कहा- UPA सरकार में GDP 8 बार 5.7 फीसदी से नीचे गिरी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों पर पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है, नौकरियों में कमी आई है और नोटबंदी से देश का नुकसान हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा मजा आता है.
October 4, 2017 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों पर पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है, नौकरियों में कमी आई है और नोटबंदी से देश का नुकसान हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा मजा आता है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग हैं जिनको निराशा फैलाकर रात में अच्छी नींद आती है. इन लोगों ने चीन के साथ डोकलाम विवाद पर भी हताशा फैलाने की कोशिश की. जब एक तिमाही में विकास दर कम हुई तो इन हताश लोगों को खुराक मिल गया. मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी अर्थशास्त्री होने का दावा नहीं किया है.
राहुल गांधी ने बर्कले के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने नोटबंदी से लेकर जीडीपी, जीएसटी और नौकरियों जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरा था. मगर दिल्ली में कंपनी सेक्रेटरी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिये उनके सारे आरोपों पर तीखा पलटवार किया है.
राहुल गांधी ने कहा था कि देश में नौकरियां कमी है. हर दिन 30 हजार नये युवा रोजगार पाने के लिए कतार में खड़े हैं, जबकि सरकार एक दिन में महज 500 जॉब्स पैदा कर पा रही है. साथ ही राहुल का दावा है कि 121 कंपनियों में नौकरी घटी है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि देश में नौकरी कमी नहीं है. उन्होंने आंकड़ों में दिखाया कि कितनी नौकरियों का सृजन उनके कार्यकाल में हुआ है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अर्थव्यवस्था की खराब हालत के लिए नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से पीएम मोदी का स्व प्रेरित फैसला था, जिसकी वजह से भारत के जीडीपी में लगभग 2% नुकसान हुआ है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में 8 बार जीडीपी की दर 5.7 परसेंट से नीचे गई थी. उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि देश ने एक तिमाही में 0.2 परसेंट की विकास दर भी देख रखी है. पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि आज देश की अर्थव्यवस्था कम कैश के साथ चल रही है. नोटबंदी के बाद कैश टू जीडीपी दर अब 9 फीसदी पर आ गया है. नोटबंदी से पहले ये 12 प्रतिशत से ज्यादा हुआ करता था.
राहुल ने जीएसटी को लेकर कहा था कि सरकार की आर्थिक नीतियां, नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू किया गये जीएसटी ने भारी नुकसान पहुंचाया है. राहुल ने खराब अर्थव्यवस्था के लिए जीएसटी को भी जिम्मेदार ठहराया था. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी से व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार कदम उठाएगी. व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है. पिछले रिकॉर्ड नहीं खंगाले जाएंगे. हाल के दिनों में वाहनों की खरीददारी में इजाफा हुआ है. विदेशी रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं. साथ ही नौकरियां बढ़ी हैं. इतना ही नहीं, विदेश जाने वाले लोगों में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की थी. मगर इसके जवाब में पीएम मोदी ने बिना राहुल का नाम लिए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का आधार कमजोर नहीं है. उन्होंने कहा कि 1992 से 2014 तक जितना विदेशी निवेश नहीं हुआ, पिछले तीन साल में उससे ज्यादा रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि देश में मांग की कमी नहीं है. मोबाइल की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी है.