Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP सांसद बंसीलाल महतो के विवादित बोल, कहा- टनाटन को गई हैं छत्तीसगढ़ की लड़कियां

BJP सांसद बंसीलाल महतो के विवादित बोल, कहा- टनाटन को गई हैं छत्तीसगढ़ की लड़कियां

गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए 77 वर्षीय सांसद ने कहा कि राज्‍य खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े अक्‍सर मुझसे बताते हैं कि अब मुंबई और कोलकाता की लड़कियों की जरूरत नहीं रह गई है.

Advertisement
  • October 4, 2017 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची : छत्‍तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बंसीलाल महतो ने लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसरा 2 अक्‍टूबर  को एक कुश्‍ती प्रतियोगिता में बोलते हुए सांसद ने कहा कि छत्‍तीसढ़ की लड़कियां टना-टन होती जा रही हैं. गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए 77 वर्षीय सांसद ने कहा कि राज्‍य खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े अक्‍सर मुझसे बताते हैं कि अब मुंबई और कोलकाता की लड़कियों की जरूरत नहीं रह गई है. सांसद के इस बोल पर विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष के सांसद से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग रखी है.
 
वहीं जब राज्य के खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी टिप्पणी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि महतो ने मेरे बयान का एक हिस्सा लिया और उसे अपने ढंग से लोगों के सामने पेश किया है. आपको बता दें कि सांसद ने कहा था कि हमारे खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े अक्सर कहते हैं कि अब बालाओं को मुंबई या कलकत्ता से बुलाने की जरूरत नहीं है, कोरबा की टूरी और छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं. इसे मजाक में लिया जाता है.लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. मैं महिला सशक्तिकरण का समर्थन करता हूं.
 
 
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सांसद के इस आचरण के लिए राज्य की जनता से माफी मांगे और सांसद से इस्तीफा ले. महतो की छत्तीसगढ़ की लड़कियों के संबंध में की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है. महतो ने राज्य की लड़कियों के संदर्भ में टिप्पणी करते समय शिष्टता और नैतिकता के सारे मापदडों को तोड़ दिया.
 
बता दें कि कार्यक्रम में महतो से पहले मरवाही विधायक अमित जोगी ने संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया था. अमित जोगी ने कहा कि महतो का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें अपनी उम्र का तो लिहाज करना चाहिए था. महतो के बयान से राज्य की लड़कियां और महिला संगठन भड़के हुए हैं. उनकी मांग हैं कि महतो को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.   

Tags

Advertisement