राम रहीम की हनीप्रीत का पंचकूला हिंसा पर पुलिस के सीधे सवाल का जलेबी जवाब

चंडीगढ़ : 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, जिनको बलात्कार के मामले का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा के 38 दिनों तक हनीप्रीत पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेलती रही. आखिरकार कोर्ट में सरेंडर करने जा रही हनीप्रीत को पुलिस ने धर दबोचा. हरियाणा पुलिस अब […]

Advertisement
राम रहीम की हनीप्रीत का पंचकूला हिंसा पर पुलिस के सीधे सवाल का जलेबी जवाब

Admin

  • October 4, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़ : 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, जिनको बलात्कार के मामले का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा के 38 दिनों तक हनीप्रीत पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेलती रही. आखिरकार कोर्ट में सरेंडर करने जा रही हनीप्रीत को पुलिस ने धर दबोचा. हरियाणा पुलिस अब हनीप्रीत से पूछताछ कर रही है. हालांकि दिन में पूछताछ के बाद रात डेढ़ बजे हनीप्रीत ने सीने में दर्द की बात कही. इसके बाद पुलिस उसे रात को ही पंचकूला नागरिक अस्पताल ले गई. हनीप्रीत ने डॉक्टरों को बताया कि वह माइग्रेन की दवाई लेती है. डॉक्टरों ने चेकअप किया तो ईसीजी नॉर्मल आया. इससे पहले पूछताछ के दौरान आईजी ममता सिंह और आईजी एएस चावला सवालों की एक लिस्ट लेकर अंदर पहुंचे. हनीप्रीत से करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ की गई. इस दौरान एक कैमरामैन सब कुछ रिकॉर्ड करता रहा. 

बुधवार सुबह उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा. पंचकूला में 25 अगस्त को हुए दंगों के बाद पुलिस ने दंगाइयों को गिरफ्तार करना शुरू किया तभी सामने गया था कि हनीप्रीत इस पूरी साजिश में शामिल है. सुरेंद्र, चमकौर, दान सिंह, गोविंद आदि को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इन लोगों ने हनीप्रीत का नाम लिया. हालांकि दंगा भड़काने के आरोपी आदित्य इंसां और पवन को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है. इनकी तलाश में पुलिस की एक टीम मोहाली भेजी गई है. पंचकूला पुलिस के पास दो गाड़ियों के नंबर भी आए हैं, जिनका इस्तेमाल आरोपियों ने किया. 
 
 
हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत से ये सवाल पूछे-
 
1. रोहतक की सुनारिया जेल से निकलने के बाद पुलिस के सामने क्यों नहीं आई? 
2. पवन, आदित्य इंसां से आखिरी बार कब बात हुई, वो दोनों कहां हैं? 
3. पंचकूला में दंगा करवाने के लिए कितने रुपए भेजे गए? 
4. दंगा करवाने में अहम रोल किसका था? 
5. गुरमीत का दंगा करवाने में क्या रोल है? 
6. डेरे की 45 मेंबर कमेटी में शामिल लोगों का क्या रोल था? 
7. क्या पुलिस रेड की जानकारी मिलती थी? 
8. हां, तो किसके जरिए? 
9. अगर नहीं, तो बाड़मेर, श्रीगंगानगर, गुरसर मोडिया, उदयपुर, यूपी, दिल्ली, गुरुग्राम से रेड से ठीक पहले कैसे निकल गई? 
 
इस दौरान हनीप्रीत ने पुलिस के कुछ सवालों के जवाब दिए और कुछ सवालों का जबाव नहीं दिया. वहीं इन सवालों के जवाब में अभी तक पुलिस यही जान पायी है.
 
 
1. हन्नीप्रीत 25 अगस्त से ही आदित्य, पवन, रोहताश के संपर्क में थी ?
2. इन सभी से उसकी वॉट्सएप पर बात होती थी ?
3. कहीं भी सिंपल कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं किया ? 
4. हनीप्रीत के पास इंटरनेशनल नंबर थे ?
5. जिन्हें उसने इस्तेमाल किया ? 
6. उनसे ही वॉट्सएप कॉल किए ? 
 
वहीँ पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी के चलते दो महिला सब-इंस्पेक्टर, एसआईटी इंचार्ज मुकेश मल्होत्रा, चंडीमंदिर थाना प्रभारी की यहां मौके पर रहने की ड्यूटी लगाई है. आपको बता दें की हन्नीप्रीत गिरफ्तार से 2-3 दिन पहले से चंडीगढ़ के आसपास रुकी थी. 38 दिन से फरार डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत आखिरकार पकड़ी गई. हरियाणा पुलिस ने दावा किया कि उसे मंगलवार दोपहर तीन बजे जीरकपुर-पटियाला रोड से अरेस्ट किया. वह डेरामुखी को दोषी करार दिए जाने के बाद 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा की साजिश रचने की आरोपी है. उसके साथ सुखदीप कौर नाम की एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है. हनीप्रीत तीन दिन उसके घर बठिंडा में रही. सूत्रों के अनुसार, हनीप्रीत पंजाब के एक नेता और पुलिस अफसर के संपर्क में थी. वहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि हनीप्रीत के सरेंडर को लेकर डील हुई, जो सिरे नहीं चढ़ी. फिर वह कसौली के लिए निकल गई, तभी पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ा और मोहाली में रखा. बाद में हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया. 
 
बता दें कि हनीप्रीत को पकड़ने के लिए पंचकूला पुलिस की 8 एसआईटी ने 5 राज्यों में एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की. हर रेड में पुलिस के हाथ नाकामी ही लगी. और हनीप्रीत यहां पंचकूला से महज 10 किलोमीटर के दायरे में ही पकड़ी गई. चंडीमंदिर थाने में देर रात तक हनीप्रीत से पूछताछ जारी थी.

Tags

Advertisement