38 दिन बाद पुलिस की नाक के नीचे से पकड़ी गई हनीप्रीत, कहीं ये साजिश तो नहीं

38 दिनों तक सात राज्यों की पुलिस के साथ hide and seek का खेल खेलने वाली हनीप्रीत हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आ गई. गिरफ्तारी से एक दिन पहले बड़े ही नाटकीय ढंग से हनीप्रीत ने टीवी मीडिया को इंटरव्यू भी दिया

Advertisement
38 दिन बाद पुलिस की नाक के नीचे से पकड़ी गई हनीप्रीत, कहीं ये साजिश तो नहीं

Admin

  • October 3, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: 38 दिनों तक सात राज्यों की पुलिस के साथ hide and seek का खेल खेलने वाली हनीप्रीत हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आ गई. गिरफ्तारी से एक दिन पहले बड़े ही नाटकीय ढंग से हनीप्रीत ने टीवी मीडिया को इंटरव्यू भी दिया और अपनी बेगुनाही पर बहुत सारी बाते कहीं लेकिन हनीप्रीत की बातों से उन सवालों के जवाब नहीं मिले जो हनीप्रीत पर उठ रहे थे.
 
हनीप्रीत के लिए पुलिस ने कहां -कहां खाक नहीं छानी लेकिन हनीप्रीत मिली हरियाणा और पंजाब पुलिस की नाक के नीचे, पंचकुला से महज चार किलोमीटर दूर. गिरफ्तारी को लेकर भी हरियाणा और पंजाब पुलिस में मतभेद दिखा. हरियाणा पुलिस का कहना था कि गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस की SIT ने की और पंजाब पुलिस ने उसमें सिर्फ सहयोग किया. जबकि आरोप ये लगा कि पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को छिपा कर रखा था. सवाल है क्या हनीप्रीत पर वाकई किसी का हाथ था क्योकि जिस हनीप्रीत को 38 दिन तलाशा गया वो हनीप्रीत हर मौके पर पुलिस की पकड़ से फिसलती नजर आई.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement