बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया न्यूज पर सर्जिकल स्ट्राइक के जांबाजों का इंटरव्यू दिखाने की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि वो मीडिया के आभारी हैं. मोदी ने कहा कि 3 दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह हुई, मीडिया ने इसका जश्न मनाया उसके लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं. देश भर में इस प्रकार की भावना होना जरूरी है. बता दें कि इंडिया न्यूज ने PoK में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले भारतीय सेना के पांच जांबाजों का इंटरव्यू दिखाया था.
पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कर सेना ने दिखाया कि हम भी कम नहीं है. आज सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है, ऐसा कई साल बाद हुआ है. हिमाचल में हर गांव में फौजी रहते हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को देश की ताकत के बारे में पता लगा है और इससे सेना ने सभी को दिखा दिया कि हम भी किसी से कम नहीं हैं.
बता दें कि 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले जवान पहली बार इंडिया न्यूज के जरिए सामने आए थे. पैरा स्पेशल टास्क फोर्स के इन जवानों ने सफल मिशन की शुरुआत से लेकर अंजाम तक की पूरी कहानी इंडिया न्यूज को बताई. जवानों ने बताया कि उरी हमले के बाद से ही उनके मन में बदले की भावना थी और मौका मिलते ही पाकिस्तान को औकात दिखा दी गई.
इंडिया न्यूज से बातचीत में पैरा स्पेशल फोर्स के जवान ने बताया कि उरी में बिहार रेजीमेंट के 18 जवानों की शहादत के बाद से ही सेना में गुस्सा था. ढिलम घाटी में मुजाहिद कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले स्नाइपर पैरा ट्रूप के जवान ने बताया कि मौका मिलते ही सैनिकों की शहादत का बदला चुकता कर लिया गया. लीपा घाटी में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवान ने बताया कि पाक की हरकतों से तंग आकर सबक सिखाने की बात मन में आई थी.
सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवान ने बताया कि उरी हमले में शहीद जवानों के परिजनों के आंसुओं ने उन्हें अंदर से हिला दिया था. जवानों को सीनियर अफसरों से निर्देश था कि सर्जिकल स्ट्राइक कई जगहों पर और घातक होनी चाहिए ताकि पाकिस्तान इसे याद रखे. सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग काफी कॉन्फिडेंशियल थी. जवानों से बस ये कहा गया था कि कुछ बड़ा होने वाला है, जिसके लिए वो तैयार रहें.