Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने संरक्षण देकर मोहरा के तौर पर इस्तेमाल किया ?

क्या हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने संरक्षण देकर मोहरा के तौर पर इस्तेमाल किया ?

पूरे 38 दिन तक हरियाणा समेत देश के 7 राज्यों की पुलिस को चकमा देने के बाद हनीप्रीत आज गिरफ्तार हो गई. हनीप्रीत का गायब होना जितना सनसनीखेज़ था, उसकी गिरफ्तारी उससे भी ज्यादा हैरतअंगेज़ रही. गिरफ्तार होने से पहले हनी प्रीत ने पंजाब में मीडिया को इंटरव्यू दिया.

Advertisement
  • October 3, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पूरे 38 दिन तक हरियाणा समेत देश के 7 राज्यों की पुलिस को चकमा देने के बाद हनीप्रीत आज गिरफ्तार हो गई. हनीप्रीत का गायब होना जितना सनसनीखेज़ था, उसकी गिरफ्तारी उससे भी ज्यादा हैरतअंगेज़ रही. गिरफ्तार होने से पहले हनी प्रीत ने पंजाब में मीडिया को इंटरव्यू दिया. अपनी इस फजीहत के लिए हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को जिम्मेदार बताया.
 
मीडिया में ये खबर भी पहले ही आ गई कि हनी प्रीत पंजाब पुलिस की कस्टडी में है, जिसे हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आखिर राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनी प्रीत पर हरियाणा और पंजाब पुलिस में क्यों ठनी ? क्या हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने संरक्षण देकर मोहरा के तौर पर इस्तेमाल किया ? आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement