Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग पर मोदी सरकार ने डाला 2 रुपये का पानी

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग पर मोदी सरकार ने डाला 2 रुपये का पानी

मोदी सरकार ने जनता को बडी़ राहत देने का एलान किया है. दरअसल केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से दो रुपये बेसिक एक्साइज ड्यूटी हटाने का फैसला किया है. पेट्रोल-डीजल पर घटी हुई कीमतें मंगलवार रात 12 बजे से लागू होंगी.

Advertisement
  • October 3, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः मोदी सरकार ने जनता को बडी़ राहत देने का एलान किया है. दरअसल केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से दो रुपये बेसिक एक्साइज ड्यूटी हटाने का फैसला किया है. पेट्रोल-डीजल पर घटी हुई कीमतें मंगलवार रात 12 बजे से लागू होंगी.
 
पिछले काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से जनता परेशान थी. हाल के महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की गई. मंगलवार को मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर से दो रुपये बेसिक एक्साइज ड्यूटी हटा दी है.
 
 
बता दें कि 24 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 68.88 और डीजल 57.06 पैसे था. पेट्रोल-डीजल के दामों पर टैक्स की बात करें तो पेट्रोल पर करीब 37 रुपये और डीजल पर 26 रुपये टैक्स वसूला जा रहा था. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से जनता जरूर कुछ राहत महसूस करेगी.
 
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर सिर्फ विपक्ष ने ही नहीं, बल्कि एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि भारत से ज्यादा सस्ता पेट्रोल और डीजल तो पाकिस्तान में बिक रहा है.
 
साल 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 126 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. वहीं, डीजल पर लगने वाली ड्यूटी में 374 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है क‍ि कुछ समय तक कच्चे तेल की कीमतें लगातार घटने के बाद भी इसका फायदा जनता को नहीं मिल रहा था. वित्त वर्ष 2016-17 में सरकार को पेट्रोल-डीजल से 2.67 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

 

Tags

Advertisement