Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली से पहले रेलवे देगी यात्रियों को तोहफा, मुंबई-दिल्ली के बीच दौड़ेगी नई राजधानी एक्सप्रेस

दिवाली से पहले रेलवे देगी यात्रियों को तोहफा, मुंबई-दिल्ली के बीच दौड़ेगी नई राजधानी एक्सप्रेस

हर साल त्योहारों के समय पर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन में सीट तक नहीं मिलती लेकिन इस साल भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को कम करते हुए उन्हें एक तोहफा दिया है.

Advertisement
  • October 3, 2017 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हर साल त्योहारों के समय पर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन में सीट तक नहीं मिलती लेकिन इस साल भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को कम करते हुए उन्हें एक तोहफा दिया है. मुंबई से दिल्ली आने वाले या दिल्ली से मुंबई जाने वाले लोगों को रेलवे के इस नए कदम से फायदा पहुंचेगा. रेलवे अधिकारियों की माने तो दिवाली से पहले मुंबई-दिल्ली के बीच नई राजधानी एक्सप्रेस चलाई जाएगी.
 
गौरतलब है कि फिलहाल मुंबई-दिल्ली के बीच अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं, सोमवार से नई राजधानी एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू किया गया, गौर करने वाली बात ये है कि दूसरा ट्रायल सफल रहा है. इस नई राजधानी में एलएचबी कोच लगाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली तक का सफर यह ट्रेन 13 घंटे 50 मिनट में पूरा कर लेगी. 
 
 
वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ रवींद्र भाकर ने बताया कि दूसरा ट्रायल सफल होने के बाद दिवाली से पहले यात्रियों के लिए इसका संचालन शुरू हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, नई ट्रेन में दो लोको के इंजन इंस्टॉल किए गए हैं. दूसरी ट्रेनों की अपेक्षा यात्री लगभग तीन घंटे पहले पहुंचेंगे. वेस्टर्न रेलवे के एक वरीष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में लगाए गए एलएचबी कोच की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हो सकती है और यह सफर मात्र 13.30 घंटे में पूरा हो सकेगा. भारतीय रेलवे इस बात की कोशिश कर रही है कि ट्रेन को कम से कम 90 से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की अनुमति मिल जाए.
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई दिल्ली रेल कॉरिडोर को अपग्रेड किया जा रहा है, इसके लिए तेजी से का चल रहा है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे को मुंबई-दिल्ली रूट पर सबसे ज्यादा स्पीड पर ट्रेन चलाने को मंजूरी मिली है वह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की है. 
 

Tags

Advertisement