Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • समाज में गंदगी फैलाने वाले ‘कचरा’ बाबाओं की सफाई भी है बेहद जरूरी

समाज में गंदगी फैलाने वाले ‘कचरा’ बाबाओं की सफाई भी है बेहद जरूरी

समाज में मौजूद बाबाओं की सफाई होना अब बेहद जरूरी हो गया है. इन 'कचरा' बाबाओं में से कोई आस्था के नाम पर भक्तों की इज्जत लूट रहा था तो कोई भक्तों की तिजोरी खाली करने में लगा था.

Advertisement
  • October 3, 2017 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : समाज में मौजूद बाबाओं की सफाई होना अब बेहद जरूरी हो गया है. इन ‘कचरा’ बाबाओं में से कोई आस्था के नाम पर भक्तों की इज्जत लूट रहा था तो कोई भक्तों की तिजोरी खाली करने में लगा था.
 
समाज में मौजूद इन कचरा बाबाओं की सफाई ठीक उसी तरह जरूरी है जिस तरह स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरे का हटाया जाना. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पाटिल बाबा के नाम से मशहूर बाबा भक्तों के बीच जाता तो गालियां बकने लगता था. भक्तों के साथ गाली गलौज करने वाला खुद को संत बताता था. गालियों के चक्कर में ही बाबा की गिरफ्तारी हुई. 
 
बाबा की एक महिला भक्त ने ही पाटिल बाबा की शिकायत की थी. बाबा ने महिला को बहुत गालियां बकी, जिसके बाद महिला ने अपमानित महसूस किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पाटिल बाबा को गिरफ्तार किया गया. 
 
पाटिल बाबा की तरह ही देश में और भी कई कचरा बाबा हैं. देश में कचरा बाबाओं की कोई कमी नहीं है. ऐसे ही आसाराम भी नाबालिग के यौन शोषण की वजह से जेल में बंद है. राम रहीम को भी दो साध्वियों के यौन शोषण के केस में 20 साल की सजा सुनाई गई है. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)  

Tags

Advertisement