Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वच्छता के नायकों की अनदेखी-अनसुनी कहानी बदल देगी आपकी सोच

स्वच्छता के नायकों की अनदेखी-अनसुनी कहानी बदल देगी आपकी सोच

किसी ने भी कभी ये नहीं सोचा होगा कि गली मोहल्लो में सफाई करने पर हीरों का हार मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ और हो रहा है. ऐसा किया है गुजरात की एक हीरा कंपनी कृष्णा एक्सपोर्ट ने.

Advertisement
  • October 3, 2017 6:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : किसी ने भी कभी ये नहीं सोचा होगा कि गली मोहल्लो में सफाई करने पर हीरों का हार मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ और हो रहा है. ऐसा किया है गुजरात की एक हीरा कंपनी कृष्णा एक्सपोर्ट ने. 
 
कंपनी के मालिक सब्जी भाई ढोलकिया ने पांच ऐसे स्वच्छता के सिपाहियों को चुना और उन्हें लाखों का हार उपहार में दिया. कृष्णा एक्सपोर्ट की पहल के अंतर्गत मुंबई में 10 अलग-अलग जगहों पर करीब 10 हजार लोग सफाई अभियान में जुटे. ये पहली बार नहीं है, पिछले तीन सालों से जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को मिशन बनाया, तब से हर हफ्ते मुंबई और सूरत में 200 लोगों ने सफाई की. 
 
विदेशियों को भी कृष्णा एक्सपोर्ट की ये पहल काफी पसंद आई. चीन, बेल्जियम जैसी जगहों से आए लोगों ने इस पहल को काफी सपोर्ट किया. बता दें कि कृष्णा एक्सपोर्ट वही कंपनी है जिसने आज से तीन साल पहले अपने करीब 750 कर्मचारियों को बोनस के रूप में फ्लेट्स दिए थे और सैंकड़ों कर्मचारियों को कारें बांटी थीं. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement