Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी आज करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा, बिलासपुर में रखेंगे एम्स की आधारशिला

पीएम मोदी आज करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा, बिलासपुर में रखेंगे एम्स की आधारशिला

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. मोदी कांगड़ा के कंद्रोरी में सेल की एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार 750 […]

Advertisement
  • October 3, 2017 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. मोदी कांगड़ा के कंद्रोरी में सेल की एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.  यहां स्वास्थ्य सेवा के अलावा नर्सिग, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया होगी. इसके अलावा पीएम ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के लिए भी आधारशिला रखेंगे.
 
प्रधानमंत्री लुहणू स्थित इनडोर स्टेडियम से एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही ऊना के सलोह में ट्रिपल आइटी का शिलान्यास व कांगड़ा जिले के कंदरोड़ी के स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद भाजपा की रैली से वह प्रदेश में चुनावी शंखनाद भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले बिलासपुर को किले में तब्दील कर दिया गया है. वहीं बीजेपी नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. आज का दिन हिमाचल बीजेपी के लिये और खासकर केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के लिये खासा अहमियत भरा रहेगा. नड्डा के प्रयासों से न केवल बिलासपुर में एम्स बनने का रास्ता साफ हुआ, बल्कि इसका शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं. बिलासपुर नड्डा की कर्मभूमि रही है.
 
 
कांगड़ा के स्टील प्लांट से एक हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है. इसके अतिरिक्त हजारों स्थानीय लोगों को व्यवसायिक तौर पर भी इससे लाभ होगा. कंदरोड़ी स्टील प्लांट का शिलान्यास 2009 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही हुआ था. वहीं एम्स की घोषणा 2015 में मोदी सरकार ने आम बजट में की थी. करीब ढाई साल के इंतजार के बाद एम्स का सपना साकार होने लगा है.

Tags

Advertisement