Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSF कैंप पर फिदायीन हमला को लेकर राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

BSF कैंप पर फिदायीन हमला को लेकर राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

श्रीनगर में बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 11.30 बजे हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. जिसमें आईबी चीफ, रॉ चीफ के साथ गृह सचिव मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कश्मीर में सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी.

Advertisement
  • October 3, 2017 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर के BSF कैंप पर फिदायीन हमला को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक दिल्ली में बुलाई है. श्रीनगर में बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 11.30 बजे हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. जिसमें आईबी चीफ, रॉ चीफ के साथ गृह सचिव मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कश्मीर में सुरक्षा को लेकर समीक्षा की जाएगी. बता दें कि आज सुबह 4.15 बजे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने BSF की 182वीं बटालियन पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक आतंकी मारा गया, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3-4 आतंकियों ने मिलकर श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप पर हमला किया है. अभी दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हो रही है. सुरक्षा के चलते एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. हमले की वजह से 36 उड़ाने प्रभावित हुई हैं. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
 
 
आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की. आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की. बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है. हमले में तीन जवानों के जख्मी होने की खबर है, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. बाकी बचे आतंकी कैंपस के अंदर मौजूद एक बिल्डिंग में घुस गए हैं. इनकी संख्या 2 से 3 बताई जा रही है. आतंकी जिस बिल्डिंग में हैं उसे चारों ओर से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है, इसके लिए इलाके में मौजूद एक स्कूल को भी बंद किया गया है. 
 
बता दें कि 17 साल पहले साल 2000 में भी एयरपोर्ट के पास हमला करने की कोशिश की गयी थी. उस वक्त विस्फोटक से भरी गाड़ी को एयरपोर्ट के अंदर ले जाने की कोशिश की गयी थी, इसमें धमाका भी हुआ था. इस हमले को जैश ए मोहम्मद ने अंजाम दिया था. आज के हमले के पीछे भी जैश ए मोहम्मद का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला हो सकने की खुफिया जानकारी थी, लेकिन सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच संभव है आतंकवादी एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश न कर पाए हों.

Tags

Advertisement