Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जिद हो तो ऐसी: बहू की मांग के सामने झूका नेत्रहीन ससुर, बकरियां बेचकर बनवाया टॉयलेट

जिद हो तो ऐसी: बहू की मांग के सामने झूका नेत्रहीन ससुर, बकरियां बेचकर बनवाया टॉयलेट

एक फिल्म आई थी अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा. जिसमें हीरोइन जिस घर में शादी करके जाती है, वहां पर टॉयलेट नहीं होता और वो घर छोड़कर चली जाती है. फिर पति अपनी बाइक बेचकर टॉयलेट बनवाता है और पत्नी वापस आती है.

Advertisement
  • October 2, 2017 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
एटा: एक फिल्म आई थी अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा. जिसमें हीरोइन जिस घर में शादी करके जाती है, वहां पर टॉयलेट नहीं होता और वो घर छोड़कर चली जाती है. फिर पति अपनी बाइक बेचकर टॉयलेट बनवाता है और पत्नी वापस आती है. इसी तरह पत्नी ने घर नहीं छोड़ा बल्कि वहीं रही और टॉयलट बनवाकर ही दम लिया और इस सच्ची कहानी में पति के पास बाइक नहीं थी, बकरियां थीं और उसने उसी को बेचकर टॉयलेट बनवाया.
 
यूपी के एटा में गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली शालिनी की शादी हुई तो ससुराल में टॉयलेट नहीं था. शालिनी ने अपने पति और ससुरवालों से टॉयलेट बनवाने की ज़िद की. ससुराल की आर्थिक स्थिति खराब थी लेकिन उसके बाद भी बहू की जिद पर नेत्रहीन ससुर ने अपनी दो बकरियां बेचकर घर में टॉयलेट बनवाया.
 
 
ये मिसाल है, पूरे हिंदुस्तान के सामने कि स्वच्छता के इस प्रण की राह में मुश्किलें जरुर आएंगी लेकिन अगर इरादा पक्का है तो मंजिल मिलेगी ही मिलेगी. अब आलम ये है कि शालिनी की जय जयकार उनके सास ससुर के साथ साथ पूरा गांव कर रहा है. इंडिया न्यूज़ भी सलाम करता है शालिनी को कि उन्होंने बदलाव की एक बयार एटा के अपने गांव में ला दी है. 
 
 
शालिनी ने बताया कि पहले कुछ दिन तो उसने किसी तरह से गुजार लिए लेकिन जब उसको रोजाना शौच जाने मैं शर्म आई. मैंने अपने पति से कहा लेकिन कुछ नहीं हुआ तो घर का काम करना बंद कर दिया और जब पानी उसके सर से पार हो गया तो उसकी जिद पर उसके ससुर ने अपनी दोनों बकरी बेचकर उसके लिए शौचालय का निर्माण कराया. अब वह जिले के स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर है.

Tags

Advertisement