Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिछले 38 दिनों से पुलिस पीछे-पीछे बलात्कारी राम रहीम के बेटी हनीप्रीत आगे-आगे

पिछले 38 दिनों से पुलिस पीछे-पीछे बलात्कारी राम रहीम के बेटी हनीप्रीत आगे-आगे

हनीप्रीत एक ऐसी पहेली बन गई है, जो सुलझने की बजाय दिन-ब-दिन उलझती जा रही है. पिछले 38 दिनों से कई राज्यों की पुलिस उसके पीछे पड़ी है लेकिन हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं है. शहर-शहर उसके देखे जाने की खबरें आती हैं लेकिन जब तक पुलिस उस तक पहुंचती है, वो नौ दो ग्यारह हो जाती है.

Advertisement
  • October 2, 2017 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हनीप्रीत एक ऐसी पहेली बन गई है, जो सुलझने की बजाय दिन-ब-दिन उलझती जा रही है. पिछले 38 दिनों से कई राज्यों की पुलिस उसके पीछे पड़ी है लेकिन हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं है. शहर-शहर उसके देखे जाने की खबरें आती हैं लेकिन जब तक पुलिस उस तक पहुंचती है, वो नौ दो ग्यारह हो जाती है.
 
पिछले 38 दिनों से फरार हनीप्रीत कहां है ? किसी को मालूम नहीं. वो क्या अब भी दिल्ली में ही छिपी है या फिर उसने अपना ठिकाना बदल लिया. हनीप्रीत के वकील के मुताबिक 25 सितंबर को हनीप्रीत उनसे मिलने लाजपत नगर पहुंची. काफी देर तक हनीप्रीत वकील के दफ्तर में रही. वहीं पर अग्रिम जमानत याचिका की फाइल तैयार हुई. 
 
हालांकि, हनीप्रीत की दिल्ली हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की जुगत काम नहीं आई और कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी. दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट जाने की सलाह दी. मगर हनीप्रीत एक बार फिर से हवा हो गई.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement