गांधी जयंती स्पेशल: पूरे अमेरिका में 20 जगहों पर महात्मा गांधी के नाम पर चौराहे हैं

नई दिल्ली: आज गांधी जयंती है, हर बार इस मौके पर दुनिया भर में गांधी के विचारों, उनकी दी गई सीख पर बातें होती हैं. हिन्दुस्तान अपने राष्टपिता को याद करता है. मीडिया रिपोर्ट्स में आप ये तमाम चीजें देखते हैं, सुनते हैं लेकिन इस बार दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के दिलों में गांधी कितने ताकतवर हैं ये दिखा. सर्च इंजन गूगल पर लोग महापुरुषों के विचार उनकी बातों को खोजते-खंगालते हैं. अमेरिका में भी ऐसा होता है लेकिन गांधी यहां सबसे आगे हैं.
हिन्दुस्तान में तो शायद ही कोई शहर हो जहां गांधी कॉलोनी, गांधी रोड, गांधी चौक,गांधी ऑडिटोरियम,गांधी मैदान न गांधी के नाम से न हो. वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉक तक अमेरिका में कई चौराहे ऐसे हैं जहां गांधी ही गांधी हैं. पूरे अमेरिका में 20 जगहों पर गांधी के नाम पर ऐसे चौराहे हैं. जिन्हें ज्यादातर अमेरिकी जानते हैं. भारतीय दूतावास के सामने ही गांधी की करीब 50 प्रतिमाएं हैं और इन सबसे कहीं ज्यादा गांधी अमेरिका के लोगों के दिलों में जीते हैं. सबसे ज्यादा उनकी बातें करते हैं. ये सब उस अमेरिका में होता है जो हमेशा दौड़ता-भागता रहता है. कभी न थकने वाला कभी पूरी तरह नहीं सोने वाला मुल्क माना जाता है.
पूरे अमेरिका में 11 टाइम जोन हैं, 9 ऑफिसियल-2 अनऑफिसियल. टाइम जोन में अंतर 8 घंटे तक का है. मतलब एक जगह जब लोग दफ्तर से घर लौट रहे होते हैं तो दूसरी जगह दफ्तर पहुंच रहे होते हैं. काम की इस आपाधापी में भी अमेरिकी पढ़ने के लिए समय निकालते हैं. गूगल जैसे सर्च इंजन पर वो हमेशा नई और मौलिक चीजों की खोज में रहते हैं. इसी खोज को लेकर एक आंकड़ा सामने आया है. जिसमें ये बातें सामने आई कि आज भी अमेरिका सबसे ज्यादा गांधी को खोजता है.
इसी साल जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहे थे और मुकाबला कांटे का था उसी दौरान डोनल्ड ट्रंप की एक बातें लोगों में जबर्दस्त हिट हुई. ट्रंप ने चुनाव के दौरान मंच से गांधी के एक मशहूर कोट को इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के सामने रखा. वो था ‘पहले वे आपको नजरअंदाज करते हैं, फिर वो आप पर हंसते हैं, उसके बाद वो आपसे लड़ते हैं और आखिर में आपकी जीत होती है’
कहते हैं ट्रंप का पूरा चुनावी अभियान इसी थीम पर आधारित रहा और सिर्फ ट्रंप ही नहीं हिलरी क्लिंटन ने भी अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए गांधी को कोट किया. अमेरिकी चुनाव में हर तरफ गांधी की चर्चा होने लगी. हैरानी की बात ये है कि ये सब उस अमेरिका में हुआ और होता है जहां कभी गांधी गए नहीं लेकिन यहां उनको मानने वाले बड़ी संख्या में हैं. मूल रूप से अमेरिका के लोगों के बीच भी वो उतने ही मशहूर हैं. वो लोग जो हिन्दुस्तान से जाकर वहां बसे हैं वो तो हर दिन गांधी के विचारों उनकी सीख के साथ अपने दिन की शुरूआत ही करते हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

नए साल की शुरुआत में अपनाएं ये आदतें, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा की होगी वृद्धि

नया साल सकारात्मक ऊर्जा और नई उम्मीदों का प्रतीक होता है। इस दिन की शुरुआत…

2 minutes ago

Vidya Balan Birthday Special: विद्या बालन की चमकी किस्मत, जानें इस डरावनी मंजुलिका को कैसे मिली बड़ी सफलता?

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या…

5 minutes ago

दुश्मन देश की लड़की के प्यार में अंधा हुआ यूपी का लड़का, बॉर्डर पार कर पहुंचा पाकिस्तान, जेल में हुआ बंद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…

13 minutes ago

यूपी-बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ हुई नए साल की शुरुआत, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

IMD के मुताबिक बताया गया कि बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन…

20 minutes ago

साल 2025 आते ही देश में बदल गए ये नियम, जानें इससे आप पर कितना पड़ेगा प्रभाव

साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका…

50 minutes ago