Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी मेरे से बड़े एक्टर, अपना नेशनल अवार्ड उनको दे दूं: प्रकाश राज

PM मोदी मेरे से बड़े एक्टर, अपना नेशनल अवार्ड उनको दे दूं: प्रकाश राज

अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश राज ने सोमवार को गौरी लंकेश की हत्या पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'चुप्पी' साधने पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपने नेशनल अवॉर्ड वापस लौटा देंगे.

Advertisement
  • October 2, 2017 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश राज ने सोमवार को गौरी लंकेश की हत्या पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चुप्पी’ साधने पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपने नेशनल अवॉर्ड वापस लौटा देंगे. बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्टेट मीट में प्रकाश राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे भी अभिनेता हैं, मुझे अपना पुरस्कार उन्हें दे दूं. प्रकाश राज ने कहा कि में गौरी लंकेश की हत्या के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्‍पी से चिंतित हूं.
 
उन्‍होंने कहा, अगर वह इस मामले में आगे भी ध्‍यान नहीं देते तो मुझे अपने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों को वापस लौटाने का अफसोस नहीं होगा. जिन लोगों ने गौरी लंकेश की हत्‍या की है, अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है लेकिन दुखद पहलू यह है कि सोशल मीडिया पर एक बड़े वर्ग ने इसका जश्‍न मनाया. 
 
 
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वो कौन लोग हैं और उनकी विचारधारा क्‍या है. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं. प्रकाश राज ने कहा कि फॉलोयर्स के कमेंट पर भी मोदी की चुप्पी से साबित होता है कि वह मुझसे भी बड़ा अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं.
 
क्या है मामला
 
गौरतलब है कि पांच सितंबर को बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रकाश राज उनके करीबी दोस्त थे. केवल इतना ही नहीं वह गौरी लंकेश के पिता से भी काफी प्रभावित थे. प्रकाश राज ने कहा कि मैं पिछले तीस सालों से गौरी लंकेश को जानता था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसी भी आएगा जब उनकी हत्या कर दी जाएगी. लंकेश कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का संपादन करती थीं.

Tags

Advertisement