Advertisement

AirAsia का धमाकेदार ऑफर, 1299 रुपए में बुक करें फ्लाइट टिकट

विमानन कंपनी एयर एशिया ने ईयर-एंड सेल लॉन्च की है. इस ईयर-इंड ऑफर के तहत कंपनी 1,299 रुपए के टिकट पर डोमेस्टिक फ्लाइट की पेशकश कर रही है

Advertisement
  • October 2, 2017 5:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: विमानन कंपनी एयर एशिया ने ईयर-एंड सेल लॉन्च की है. इस ईयर-इंड ऑफर के तहत कंपनी 1,299 रुपए के टिकट पर डोमेस्टिक फ्लाइट की पेशकश कर रही है. एयर एशिया के इस ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों के टिकट 1299 रुपये तो वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट 2399 रुपये से शुरू हो रहे हैं. ग्राहक सोमवार आधी रात 12:01 से 15 अक्टूबर तक टिकट बुक करा सकते हैं. ये टिकट 2 अक्टूबर से 31 मार्च तक यात्रा करने के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि एयर एशिया की ये घरेलू उड़ानें बेंगलुरु, रांची, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, कोच्चि, नई दिल्ली आदि के लिए होंगी. जबकि, 2399 रुपे में अंतराराष्ट्रीय उड़ानों का ऑफर है.जिसमें में क्वालालांपुर, बालि, बैंगकॉक, फुकेट, मेलबर्न, सिडनी, ऑकलेंड आदि के लिए सफर कर सकते हैं.
 
 
अगले महीने नई उड़ान शुरू करेगा एयर एशिया
एयर एशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई उड़ान सेवाओं को शुरू करने का ऐलान किया है. जिसमें बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगी.इसके अलावा उसने अपने बेड़े में एक नया एयरबस ए320 विमान भी शामिल किया है. कपंनी इन तीन नए मार्गों पर सेवा शुरू करने के साथ वह अपनी बेंगलुरू-हैदराबाद सेवा का भी विस्तार करेंगा.एयर लाइन ने बताया कि यह ऑफर एयरएशिया पोर्टल या उसके मोबाइल एप के माध्यम से बुक किए गए टिकटों पर लागू है.
 
 
कंपनी ने इससे पहले सितंबर महीने में भी कई ऑफर पेश किए थे. जिसमें  999 से 1999 रुपए की कीमत पर उड़ान भरने का मौका दे रही थी. कंपनी ने इसे बिग सेल ऑफर नाम  दिया था. इस ऑफर के तहत एक मार्च 2018 से 21 नवंबर 2018 के बीच यात्रा कर ऑफर था. जबकि टिकट की बुकिंग के लिए 17 सिंतबर तक का समय दिया गया था. 

Tags

Advertisement