Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिलायंस और एयरसेल के बीच मोबाइल बिजनेस के विलय की डील रद्द

रिलायंस और एयरसेल के बीच मोबाइल बिजनेस के विलय की डील रद्द

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) और एयरसेल ने मोबाइल बिजनेस के विलय को लेकर होने वाले समझौते को रद्द कर दिया है. रिलायंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस समझौते को रद्द आपसी साझेदारी व सहमति न बनने की वजह से रद्द किया गया है. रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) और एयरसेल ने ये डील सितंबर 2016 में की थी. लेकिन कई कारणों की वजह से दोनों कंपनियों ने डील रद्द करने का फैसला लिया. इस मामले में दोनों कंपनियों के बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है.

Advertisement
  • October 2, 2017 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) और एयरसेल ने मोबाइल बिजनेस के विलय को लेकर होने वाले समझौते को रद्द कर दिया है. रिलायंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस समझौते को रद्द आपसी साझेदारी व सहमति न बनने की वजह से रद्द किया गया है. रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) और एयरसेल ने ये डील सितंबर 2016 में की थी. लेकिन कई कारणों की वजह से दोनों कंपनियों ने डील रद्द करने का फैसला लिया. इस मामले में दोनों कंपनियों के बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है.
 
बता दें दोनों टेलिकॉम कंपनी के बीच विलय को लेकर सिंतबर 2016 में समझौता किया था. अनिल अंबानी की कंपनी का कहना है कि कानून, व नियम-कायदों के चलते प्रस्तावित सौदे के लिए जरूरी मंजूरी प्राप्त करने में काफी देरी हुई.
 
 
मीडिया के अनुसार बैंक कर्ज से मिलने में आ रही दिक्कतों की वजह से भी इस डील को पूरा नहीं किया जा सका. आरकॉम और एयरसेल ने अपने मोबाइल कारोबार को लेकर 14 सितंबर 2016 में समझौता किया था. लेकिन आरकॉम पर लगभग 45,733 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. जिसे लेकर बैंक ने दिसंबर तक मोहलत दी हुई है. डील रद्द करने के लिए दोनों कम्पनी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. अब आरकॉम का लक्ष्य बकाया कर्ज का कम करना होगा. वहीं एयरसेल पर भी 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. 
 
 
आर कॉम ने कहा कि वह अपने मोबाइल कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए वैकल्पिक योजना पर काम कर रही है. वो 4जी प्रौद्योगिकी पर ध्यान दे रही है.

Tags

Advertisement