नई दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए कमर कस ली है. पीएम मोदी जब से सत्ता में आए हैं उनका लक्ष्य है किसी तरह भारत को स्वच्छ बनाना और बापू के सपने को साकार करना. इसके लिए मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कर चुके लोगों को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
कल 2 अक्टूबर यानी कि गांधी जयंती है. इस दिन को पीएम मोदी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का आह्वाहन कर चुके हैं. इस बार भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को हम राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मना रहे हैं. तो चलिये हम जानते हैं कि कौन-कौन ऐसे शख्स हैं जिन्हें मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोदी सरकार मशहूर हस्तियों को इससे जोड़ रही है.
अमिताभ बच्चन- पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ बारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन अगस्त में बने थे. कई विज्ञापन के जरिये वो स्वच्छता का संदेश दे चुके हैं.
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी पीएम फरवरी 2017 में नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर बनीं थीं.
अनुष्का शर्मा- मई में अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनीं थीं. अनुष्का ने ट्विटर पर कहा था- स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.
वीवीएस लक्ष्मण- जनवरी 2015 में क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.
पुलेला गोपीचंद- 2015 में ही राष्ट्रीय बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को स्वच्छ भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.
सलमान खान- पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिनेता सलमान खान को साल 2014 में ‘स्वच्छ भारत’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
सचिन तेंदुलकर- 2016 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.
प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को भी स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
इनके अलावे और भी लोग हैं जिन्हें स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
View Comments
ekdam bekar site hai