नई दिल्ली: जेल में बंद राम रहीम को पीटना चाहती हैं राखी सावंत. राखी सावंत ने राम रहीम के 20 राज़ से पर्दा उठाया है. उन्होंने हनीप्रीत के चाल-चरित्र को सामने रखा है. राखी सावंत को पहली बार सिरसा बुलाने के लिए राम रहीम ने हेलिकॉप्टर भेजने का प्रस्ताव क्यों रखा ? राखी सावंत जब राम रहीम से मिली तो क्यों बाबा के प्राइवेट वॉशरूम गईं और फिर वॉशरूम में बाबा ने वियाग्रा क्यों रखी थी ? आज राखी सावंत राम रहीम के 20 राज़ खोलेंगी. ये वो राज़ हैं, जो राम रहीम की अय्याशी और उसके वहशीपन का नंगा खेल उजागर कर देगा.
राखी सावंत राम रहीम से बदला लेना चाहती हैं. वो उसे पीटना चाहती हैं और इसके लिए राखी उसी सुनारिया जेल जाना चाहती हैं. जहां बलात्कार का दोषी राम रहीम जेल में बंद है. राखी सावंत के गुस्से की वजह है राम रहीम की अय्याशी. राखी कहती हैं कि बाबा उस पर फिदा था. उससे मिलना चाहता था और इसके लिए आधी रात में फोन भी करना शुरू कर दिया था.
(वीडियो में देखें पूरा शो)