Advertisement

आम जनता पर महंगाई की मार, 1.50 रुपए बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

एक बार फिर आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी, आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में फिर से बढ़ोतरी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों के चलते एलपीजी के दाम बढ़े हैं.

Advertisement
आम जनता पर महंगाई की मार, 1.50 रुपए बढ़े LPG सिलेंडर के दाम
  • October 1, 2017 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : एक बार फिर आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी, आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में फिर से बढ़ोतरी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों के चलते एलपीजी के दाम बढ़े हैं. दूसरी और विमान के फ्यूल में 6 फीसदी का इजाफा हुआ है. इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, नई कीमतों के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
 
अगस्त से अब तक तीसरी बार सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है, नई कीमत लागू होने के बाद 14.2 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत 488.68 रुपए होगी जबकि इससे पहले 487.18 रुपए थी. गौरतलब है कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 31 जुलाई को लोकसभा को सूचित किया था कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम हर महीने चार रुपये बढ़ाने को कहा है जिससे अगले साल मार्च तक सारी सब्सिडी समाप्त की जा सके.
 
 
सरकार की अगले साल मार्च तक रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने की पहल के तहत एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ौतरी कर दी गई है. एक महीने पहले एक सितंबर को भी सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में सात रुपए की बढ़ौतरी की गई है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जुलाई से अब तक सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. नए कीमतों के तहत अब दिल्ली में  एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) का दाम प्रति किलोलीटर 53,045 रुपये होगा, इससे पहले यह 50,020 रुपए था.
 
केंद्र सरकार ने विमान ईंधन के दाम छह फीसदी बढ़ा दिए हैं, नए मूल्यों की जानकारी इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने दी है. इससे पहले एक सितंबर को एटीएफ कीमतों में चार प्रतिशत या 1,910 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.
 

Tags

Advertisement