अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर रहेंगे, इन दो दिनों में वह एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. गुजरात सरकार को पीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री द्वारका, राजकोट, वड़नगर और भरूच जाएंगे.
रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
जामनगर में पीएम मोदी द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करेंगे, इस के अलावा वह एम्स और इंटरनेशनल एयरपोर्ट और भरुच में एक पानी योजना का भी भूमिपूजन करेंगे. 8 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन और बस अड्डे का उद्घाटन करेंगे. दो दिन के गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सोमनाथ दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.
एक अंग्रजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक,7 अक्टूबर को राजकोट में 2500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 2600 करोड़ की लागत से बन रहे अहमदाबाद-राजकोट हाइवे विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे. 8 अक्टूबर को गांधी नगर में पीएम मोदी आईआईटी की नई बिल्डिंग और फिर मेहसाणा के वड़नगर जाएंगे जहां 500 करोड़ की लागत से बने एक सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.
AAP जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट
इस साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ पहली बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ने जा रही है, आप पार्टी ने कमर कस ली है. सूत्रों के अनुसार, अगले हफ्ते आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में 20 से 25 उम्मीदवारों का नाम सामने आ सकता है.