Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नारायण राणे ने बनाई ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ पार्टी, शिवसेना पर साधा निशाना

नारायण राणे ने बनाई ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ पार्टी, शिवसेना पर साधा निशाना

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए राणे ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हैं लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र और देश के लिए क्या किया है

Advertisement
  • October 1, 2017 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का दामन छोड़कर ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ नाम की राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. इस दौरान नारायण राणे ने शिवसेना पर निशाना साधा है. राणे ने कहा कि शिवसेना सत्ता छोड़ कर नही जाएगी. उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र और देश के लिए क्या किया है ? उद्धव ठाकरे के केंद्र में जो मंत्री है उन्होंने कुछ किया नहीं. उन्होंने कहा कि शिवसेना नोटबन्दी के विरोध कर रही है लेकिन उनके किसी मंत्री ने केंद्र में नोटबन्दी का विरोध किया क्या ? राणे ने पूछा कि उनके मंत्रियों ने संसद में कितने सवाल उठाये हैं, आप को विरोध करना है तो आप सत्ता में क्यों हैं. 
 
इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए राणे ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हैं लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र और देश के लिए क्या किया है ? मराठी मानुस का जो हाल है वो उद्धव ठाकरे की वजह से हुआ है. वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए राणे ने कहा कि कल जो राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री को झूठा कहा है वो गलत कहा है. इसके अलावा राणे ने कहा कि शिवसेना को केवल अखबार और चैनल ने ज़िंदा रखा है. वहीं शिवसेना के द्वारा बुलेट ट्रेन का विरोध करना गलत है.
 
 
वहीं सरकार में शामिल होने के सवाल पर नारायण राणे ने कहा कि उन्हें किसी पार्टी का न्यौता नही मिला है, बीजेपी के सब दोस्त है, साथ ही शिवसेना में उद्धव ठाकरे छोड़ सभी मेरे दोस्त हैं. राणे ने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नही होता है. जब उनसे पूछा गया कि वो बीजेपी से हाथ मिलाएंगे तो उन्होंने कहा कि बीजेपी सामने आए तो देखेंगे.

Tags

Advertisement