मोदी सरकार पर कुमार विश्वास का बड़ा हमला, बोले- हद है थेथरई की

ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा 'अजीब वास्कोडिगामा है हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है. भाई आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी है देश ने? हद्द है थेथरई की.'

Advertisement
मोदी सरकार पर कुमार विश्वास का बड़ा हमला, बोले- हद है थेथरई की

Admin

  • October 1, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और राजस्थान के प्रभारी डॉ कुमार विश्वास ने एक बार फिर से पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा ‘अजीब वास्कोडिगामा है हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है. भाई आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी है देश ने? हद्द है थेथरई की.’ विश्वास के इस ट्वीट को लोगों का अपार समर्थन मिला है. ये ट्वीट अब तक 3,087 बार रिट्वीट और 8,707 बार लाइक किया जा चुका है. 
 
बता दें कि मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत के बाद बीजेपी ने पिछली सरकारों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद कुमार विश्वास ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर भड़ास निकाली थी. कुमार विश्वास ने पीएम मोदी की तुलना वास्‍कोडिगामा और पिछली सरकारों की तुलना कोलम्बस से करते हुए हुआ लिखा ‘अजीब वास्कोडिगामा है हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है.’ 
 
 
वहीं कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. ट्वीट को रिट्वीट करते हुए काव्‍या आनंद त्रिवेदी लिखती हैं ‘मोदी लहर अब क़हर है-समझा था अमृत, पूरा ज़हर है इसको लात मारो सब, यही देश के लिए बेहतर है.’
 
 
इस ट्वीट पर अनुपम सिंह लिखते हैं कि साढ़े तीन साल से लहर ही तो गिन रहे हैं। वो पतवार जो थी ही नही वो विदेश में भूल आये हैं.
 
 
वहीं अशोक चतुर्वेदी ने विश्वास को 6 साल सब्र रखने की सलाह देते हुए लिखा ‘तुम भी अजीब इंसान हो. 60 साल की कमी 3 साल में चाहते हो. तुमने इंसान चुना है भगवान नहीं. हमारे बुजुर्गों ने 60 साल धीरज रखा है 6 साल तो रखें.’
 
 
प्रमिला लिखती हैं ‘अंग्रेजों के जमाने का ये ब्रिज है 106 साल पुराना, ये लोग केवल नाम बदलने में विश्वास रखते हैं काम में नहीं ,इनपर गैरइरादतन हत्या का केस हो.’
 
 
वहीं फजलुर रहमान लिखते हैं ‘चाय की केतली की जगह देश की केतली, अर्थव्यवस्था की केतली रेल्वे की केतली पकड़ा दोगे तो ऐसा ही हो गा.
गलती 31% voters की है.’

Tags

Advertisement