नई दिल्ली : अगर आपका भी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, आज एक अक्टूबर से एसबीआई के खाताधारकों के लिए नए नियम लागू हो जाएंगे. नोटबंदी के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने ऐवरेज बैलेंस को एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हबजार रुपए कर दिया था लेकिन अब आज से मिनिमम बैलेंस बरकरार रखने पर कम चार्ज देना होगा. इस के अलावा अकाउंट बंद करने पर लगने वाले कई चार्जेस को भी हटा लिया है.
आज से पुराने चेक अमान्य
एसबीआई ने अपने पांच पूर्व सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के ग्राहकों से नई चेक बुक के आवेदन के लिए कहा था. बैंक ने ग्राहकों को तुरंत ऐसा करने के लिए कहा है क्योंकि 30 सितंबर से पुराने बैंरक के चेक और आईएफएस कोड वैध नहीं होंगे, जी हां इन्हें अमान्य करार दे दिया जाएगा. गौर करने वाली बात यहां ये है कि जिन बैंकों का एसबीआई में मर्जर हो चुका है उसकी चेकबुक अब किसी काम की नहीं रहेगी.
बता दें कि जिन सहयोगी बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं.
अकाउंट क्लोसिंग पर चार्ज खत्म
एसबीआई ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि ‘रेग्युलर सेविंग्स अकाउंट के बेसिक सेविंग्स अकाउंट में बदले जाने पर लगने वाला चार्ज (500 रुपए+ 18% जीएसटी) 1 अक्टूबर से चार्ज नहीं किया जाएगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सेविंग्स अकाउंट खुलने के एक साल के बंद करते हैं तो उस पर 500 रुपए+18% जीएसटी चार्ज लगता है.
त्योहारों के मौसम में SBI का ग्राहकों को खास तोहफा, प्रोसेसिंग फीस पर मिलेगी 100 फीसदी की छूट
मिनिमम बेलेंस पर चार्ज कम
अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रहने पर लगने वाला चार्ज को भी 50 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है, इसी के साथ पेंशनर्स, सरकारी सुविधाएं पाने वाले कस्टमर्स और नाबालिगों के अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस न होने पर लगने वाला चार्ज को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है.
गौरतलब है कि अभी तक मिनिमम बैलेंस न होने पर मेट्रो शहरों के अकाउंट्स पर 50 से 100 रुपए प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन आज से इस चार्ज को कम कर दिया गया है 30 से 50 रुपए हो जाएगा.
त्योहारों के मौसम में SBI का ग्राहकों को खास तोहफा, प्रोसेसिंग फीस पर मिलेगी 100 फीसदी की छूट