नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को बिहार के नए राज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. इनमें से एक हैं रिटायर बिग्रेडियर बी डी मिश्रा. बी डी मिश्रा को अरूणाचल प्रदेश का गवर्नर नियुक्त किया गया है. बिहार का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद बी डी मिश्रा ने एनआई न्यूज एजेंसी से बताचीत में कहा कि मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है. मेरा लक्ष्य संविधान और कानून की रक्षा करना होगा.
अरूणाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित गवर्नर बी डी मिश्रा का जन्म 20 जुलाई 1939 में हुआ था. 31 जुलाई 1995 को 78 साल की उम्र भारतीय सेना सेवानिवृत्त हुए हैं. मिश्रा ने एनएसजी कमांडो भी रह चुके हैं.
बी डी मिश्रा मिश्रा चीन-भारत युद्ध, 1971 में मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान के साथ 1965 की युद्ध में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.. उन्होंने नागालैंड में 1963 -1964 में नागा विद्रोह आंदोलन से निपटने में एक भूमिका निभाई है.
बी डी मिश्रा ने 1993 में अमृतसर में भारतीय एयरलाइन्स के विमान की हाइजैकिंग के सफल बचाव अभियान में उन्होंने भूमिका निभाई थी. इस विमान में क्र मेंबर्स समेत कुल 124 लोगों का रेस्क्यू किया गया था.
बता दें कि राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को देश के 6 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. प्रोफेसर जगदीश मुखी असम के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है. अभी तक तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव संभाल रहे थे.
अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी (सेवानिवृत्त) को नियुक्त किया गया है. बिहार के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बनाया गया है. बता दें कि 71 वर्षीय मलिक कई अहम पार्लियामेंट कमेटी के सदस्य और अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा मेघालय के नए राज्यपाल गंगा प्रसाद और अरुणाचल प्रदेश के नए राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) बनाया गया है.